Home खास खबर खून का बदला खून…बिहार में पुलिस वाले को सरेआम गोली मार मौत के घाट उतारने वाले 2 घंटे में ढेर

खून का बदला खून…बिहार में पुलिस वाले को सरेआम गोली मार मौत के घाट उतारने वाले 2 घंटे में ढेर

4 second read
Comments Off on खून का बदला खून…बिहार में पुलिस वाले को सरेआम गोली मार मौत के घाट उतारने वाले 2 घंटे में ढेर
0
125

खून का बदला खून…बिहार में पुलिस वाले को सरेआम गोली मार मौत के घाट उतारने वाले 2 घंटे में ढेर

 

 खून का बदला खून से लिया जाएगा, खून का बदला खून से ही लिया…सरेआम हत्या की तो सरेआम मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पढ़ें एक पुलिस वाले की मौत का बदला लेने की कहानी…

 

खून का बदला खून से लिया जाएगा, खून का बदला खून से ही लिया…बिहार पुलिस के जवानों ने अपने साथी की हत्या का बदला बदमाशों का एनकाउंटर करके लिया, वह भी सिर्फ 2 घंटे में। वैशाली जिले में सरेआम सिपाही की गोली मारकर हत्या करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर हुई। आज दोपहर 2 बदमाशों ने गोली मारकर हाजीपुर के सराय थाने में तैनात सिपाही अमिताभ बच्चन की हत्या कर दी थी, जिसका बदला 2 घंटे के अंदर ही ले लिया गया।

लूटपाट को रोकने गया था मृतक अफसर अमिताभ

मामले की जानकारी देते हुए SP ने बताया कि मृतक अमिताभ मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भदौरा का रहने वाला था। 3 महीने पहले ही सराय में उसकी पोस्टिंग हुई थी। सराय का रहने वाला एक युवक सेंट्रल बैंक से रुपये निकालकर अपने घर की ओर जा रहा था। बैंक से मोटी रकम निकालती देख 4 बदमाश बैंक के बाहर से ही उसके पीछे लग गये। जैसे ही व्यक्ति सूरज चौक पर पहुंचा, बदमाशों ने उस पर हमला करके रुपये से भरा बैग छिनने लगे। पेट्रोलिंग पुलिस की टीम सूरज चौक पर पहुंची, लेकिन पुलिस को आता देख अपराधियों ने खुद को बचाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू दी।

अपराधियों ने भागने का प्रयास किया, पर मारे गए

बदमाशों की गोलियां सिपाही अमिताभ के सीने में लगी। लोगों ने घायल सिपाही को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं लोगों ने एक अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरे को अन्य पुलिस वालों ने दबोच लिया। दोनों को पूछताछ के लिए नगर थाना लाया जा रहा था, लेकिन उसने सिपाहियों को धक्का देकर भागने का प्रयास किया। अपराधी को रोकने को लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले में अब आगामी कार्रवाई में जुटी है।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

तेजस्वी ने चिराग को याद दिलाया पुराना एहसान, कहा- स्वर्गीय रामविलास पासवान को भेजा था…

तेजस्वी ने चिराग को याद दिलाया पुराना एहसान, कहा- स्वर्गीय रामविलास पासवान को भेजा था̷…