Home खास खबर ’10 राज्यों में चल रही मेरी बनाई सरकार’, प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?

’10 राज्यों में चल रही मेरी बनाई सरकार’, प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?

3 second read
Comments Off on ’10 राज्यों में चल रही मेरी बनाई सरकार’, प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?
0
21
prasant kishor

’10 राज्यों में चल रही मेरी बनाई सरकार’, प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?

Prashant Kishor: बिहार में 13 नवंबर को बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इन उपचुनाव में जन सुराज पार्टी चुनावी मैदान में है।

Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक चुनाव में किसी पार्टी को सलाह देने के लिए कितने रुपये लेते होंगे? पहली बार खुद उन्होंने इसका खुलासा किया है। जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि वह चुनाव में किसी पार्टी को एक बार अपनी सेवाओं के लिए 100 करोड़ रुपये या इससे अधिक तक की फीस लेते हैं।

दरसअल, जन सुराज पार्टी नेता प्रशांत किशोर बिहार के बेलागंज में अपनी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद के समर्थन में प्रचार प्रसार करने पहुंचे थे।  इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 राज्यों में मेरी बनाई हुई सरकार चल रही है, तो क्या मैं अपने अभियान के लिए टेंट और तंबू गाड़ने के लिए पैसा नहीं जुटा सकता?

 

प्रशांत किशोर के पास पार्टी के लिए कहां से आया फंड?

उन्होंने कहा कि उनसे हमेशा यह सवाल पूछा जाता है कि वह अपने अभियान के लिए कहां से पैसा लाते हैं? उनके पास इतने लंबे समय तक अभियान चलाने का पैसा कहां से आया? प्रशांत किशोर ने कहा कि हमको इतना कमजोर मत समझिए। बिहार में जितना किसी ने सुना नहीं होगा, हम एक चुनाव में किसी को सलाह देते हैं तो हमारा फीस है 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा।

एक दिन में निकल जाएगा 2 साल का पैसा

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हम 2 साल तक अपने अभियान के लिए टेंट और तंबू लगाते रहेंगे और उसके बदले केवल एक चुनाव में जाकर किसी को सलाह देंगे तो सारा पैसा 1 दिन में आ जाएगा। बता दें प्रशांत किशोर ने पूरे बिहार में अभियान चलाने के बाद हाल ही में अपनी पार्टी बनाई है। बिहार में 13 नवंबर को बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इन उपचुनाव में जन सुराज पार्टी चुनावी मैदान में है। यह प्रशांत किशोर की पार्टी का पहला चुनाव है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Patna Airport: आज से चालू हुआ तीसरा एयरोब्रिज, यात्रियों को मिलेगा तेज और आरामदायक सफर

पटना:पटना एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन खास बन गया है। पटना एयरपोर्…