
पटना, बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विचारधारा आधारित गठबंधन बनाया गया तो BJP को बुरी तरह हराया जा सकता है।
विचारधारा आधारित समीकरण
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज का कोई मुस्लिम-यादव फॉर्मूला नहीं है। उनका फोकस विचारधारा आधारित गठबंधन बनाने पर है, जिसमें वे लोग शामिल हों जो गांधी, जयप्रकाश, बाबा साहेब अंबेडकर और लोहिया के सिद्धांतों का पालन करते हैं और BJP के विरोध में हैं।
“अगर ऐसा होता है तो हम BJP को बुरी तरह हरा देंगे।”
बिहार बदलाव सम्मेलन
शनिवार को हज भवन में आयोजित बिहार बदलाव सम्मेलन में पूरे बिहार से 3,000 से ज्यादा मुसलमान शामिल हुए। इसमें 100 से ज्यादा शिक्षक, प्रोफेसर और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल थे। इस दौरान लगभग 250 लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की।
अल्लाह के सिवा किसी से मत डरिए
प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमानों को अपने वोट की कीमत समझनी चाहिए और भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।
“हम आपके लिए लड़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सभी लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने का मौका दिया जाएगा। अल्लाह के सिवा किसी से मत डरिए।”
उन्होंने बीजेपी, मोदी-योगी शासन और UCC-NRC का जिक्र करते हुए कहा कि अब डरने की कोई जरूरत नहीं है।