
153 करोड़ रु० की लागत से निर्मित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र, बोधगया का लोकार्पण
153 करोड़ रु० की लागत से निर्मित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र, बोधगया का लोकार्पण किया। अब महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में विभिन्न बैठक, सम्मेलन एवं कार्यक्रम पूरी सुविधा के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के ठीक बगल में 100 कमरे के विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण कराया जा रहा है ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक पूरी सहूलियत के साथ यहां ठहर सकें।