
5 महीने के अंदर पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू होगी हवाई सेवा! CM नीतीश कुमार ने की ‘प्रगति’ की समीक्षा – PURNEA AIRPORT
5 महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होगी. प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की.
पूर्णिया: प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया का दौरा किया. जहां उन्होंने 581 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उनकी दौरे से पूर्णिया एयरपोर्ट के जल्द चालू होने की उम्मीद बढ़ गई है. इसको लेकर भी सीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में चर्चा की और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
5 महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू होगी हवाई सेवा: समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्णिया से जल्द हवाई सेवा शुरू करने की मांग की गई. जिस पर सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए अधिकारियों को इस पर तेजी से काम करने को कहा. पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका और बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं.
“मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्णिया को जितनी सौगात दी गई है, उससे हम लोग काफी खुश है. विधायक और प्रतिनिधि की मुख्य मांग नीतीश कुमार से हवाई सेवा शुरू करने की थी, जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि अगले 5 महीने के अंदर पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू की जाएगी.”- विजय खेमका, बीजेपी विधायक, पूर्णिया सदर
क्या बोले सत्ता पक्ष के विधायक?: वहीं, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि हमलोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया पहुंचने के बाद इस मुद्दे पर क्या कहते हैं. एयरपोर्ट मुद्दे पर काफी दिनों से पूर्णियावासी और जनप्रतिनिधि अपनी आवाज उठाते आ रहे थे. अब सीएम के आश्वासन से उम्मीद जगी है कि जल्द ही पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होगी.
एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल का डिजाइन तैयार: आपको बताएं कि पिछले साल नवंबर में ही पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल का डिजाइन तैयार हो चुका है. जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडु से मुलाकात कर इस बारे में पोस्ट साझा किया था. उन्होंने बताया था कि 4 महीने में यह अंतरिम टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा.