
हॉस्पिटल में एडमिट हुए ऋषि कपूर, रणबीर के साथ देखने पहुंचीं आलिया भट्ट
ऋषि कपूर को रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से दिल्ली स्थित एक अस्पताल में एडमिट किया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूर को इंफेक्शन की वजह से एडमिट किया गया है। ऋषि कपूर के साथ नीतू सिंह, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं।
पीटीआई के मुताबिक ऋषि कपूर ने उनसे बात करते हुए कहा, मुझे इंफेक्शन है जिसका इलाज चल रहा है। कोई परेशानी की बात नहीं है। मुझे लगता है कि शायद प्रदूषण की वजह से ऐसा हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि कपूर की हालत अब पहले से बेहतर है।
ऋषि कपूर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट की है। वह अब दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे।
बता दें कि कुछ समय पहले ही ऋषि कपूर न्यूयॉर्क से कैंसर का ट्रीटमेंट करा कर लौटे हैं। न्यूयॉर्क में कई महीनों तक उनके कैंसर का इलाज चला था।
Source-HINDUSTAN