
नई दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा)।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात की भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में दलितों, पिछड़ों और गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, जबकि दूसरी ओर बड़े पूंजीपतियों को हजारों एकड़ जमीन मुफ्त में दी जा रही है।
गांधीनगर पेथापुर झुग्गी का मामला
राहुल गांधी ने गांधीनगर स्थित पेथापुर झुग्गी बस्ती का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाँ हाल ही में 400 घरों को ढहाया गया। उन्होंने इस घटना को “गुजरात मॉडल” का असली चेहरा बताया।
सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ढहाए गए घरों का एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार इस तथाकथित “गुजरात मॉडल” को पूरे देश में लागू करना चाहती है।
राजनीतिक संदर्भ
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय आया है जब भाजपा बार-बार गुजरात मॉडल को अपने शासन की सफलता का प्रतीक बताती रही है। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि यह मॉडल गरीबों और कमजोर वर्गों को हाशिये पर धकेलता है और केवल बड़े उद्योगपतियों के हित साधता है।
निष्कर्ष
राहुल गांधी के इस बयान ने एक बार फिर गुजरात मॉडल को लेकर राष्ट्रीय राजनीति में बहस छेड़ दी है। भाजपा इस मॉडल को विकास का प्रतीक मानती है, जबकि कांग्रेस इसे गरीब विरोधी और पूंजीपति समर्थक करार देती है।