
नई दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर निर्वाचन आयोग (ECI) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग कथित “वोट चोरी” को रोकने में नाकाम रहा और उल्टे “चोरों को बचाता” रहा।
राहुल गांधी ने अपने एक्स (X) हैंडल पर एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि—
-
जिन लोगों के नाम का इस्तेमाल कर मतदाता सूची से नाम हटाए गए, उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी।
-
आधी रात और सुबह 4 बजे तक वोट हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए।
-
इस पूरे खेल में दलितों और अल्पसंख्यकों को खास तौर पर निशाना बनाया गया।
राहुल गांधी का आरोप
राहुल गांधी ने कहा:
“चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।”
उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस के गढ़ वाले इलाकों में योजनाबद्ध तरीके से मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। राहुल ने इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया।
निर्वाचन आयोग पर सीधा हमला
राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और आयोग लोकतंत्र के “हत्यारों की रक्षा” कर रहे हैं। उन्होंने चुनौती दी कि निर्वाचन आयोग उन नामों की पूरी सूची सार्वजनिक करे, जिन्हें हाल ही में हटाया गया है।
पृष्ठभूमि
-
राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगा चुके हैं।
-
उन्होंने हाल ही में कहा था कि यह “हाइड्रोजन बम” का पहला चरण है, असली खुलासा अभी बाकी है।
-
कांग्रेस का आरोप है कि लाखों वोटरों के नाम सुनियोजित तरीके से हटाए गए हैं।