
राहुल की यात्रा से बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिलेगी संजीवनी! लालू यादव दिखाएंगे हरी झंडी
Rahul Gandhi Yatra Bihar 2025 LIVE: बिहार की राजनीति में आज से बड़ा बदलाव शुरू होने जा रहा है। कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) का आगाज सासाराम (रोहतास) से हो रहा है। इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे, जबकि लालू प्रसाद यादव हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। यात्रा में तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन (INDIA Alliance) के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी, 20 जिलों को कवर करेगी और लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 1 सितंबर को पटना में विशाल रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।
यात्रा की बड़ी बातें
-
🚩 लालू यादव हरी झंडी दिखाकर करेंगे औपचारिक शुरुआत।
-
🚩 राहुल गांधी दिल्ली से पटना और फिर सासाराम पहुंचे।
-
🚩 यात्रा में 20 जिलों से गुजरते हुए 1600 किमी की दूरी तय होगी।
-
🚩 महागठबंधन के सभी नेता यात्रा में होंगे शामिल।
-
🚩 1 सितंबर को पटना में समापन रैली।
आरजेडी का रथ तैयार
यात्रा के लिए आरजेडी ने विशेष रथ तैयार किया है, जिस पर बड़े अक्षरों में “वोटर अधिकार यात्रा” लिखा है। साथ ही नारे भी लिखे गए हैं—
-
“चलो बिहार बदलें”
-
“हर वादा पूरा करेंगे”
-
“हमारा वादा है”
यह रथ पटना से रवाना होकर सासाराम पहुंच चुका है।
नेताओं के बयान
लालू यादव:
“हम लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे। इसके लिए हमने कई कुर्बानियां दी हैं और आगे भी देते रहेंगे।”
तेजस्वी यादव:
“बीजेपी बिहार की लोकतांत्रिक धरती से लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश कर रही है। लेकिन महागठबंधन इसका डटकर मुकाबला करेगा।”
राहुल गांधी:
“कमजोर और गरीबों के पास सिर्फ वोट है और हम वोट चोरी नहीं होने देंगे।”