Home खास खबर ‘सरकार में आते ही चुनाव आयोग को सजा देंगे राहुल गांधी’, वोटर अधिकार यात्रा में ऐलान

‘सरकार में आते ही चुनाव आयोग को सजा देंगे राहुल गांधी’, वोटर अधिकार यात्रा में ऐलान

3 second read
Comments Off on ‘सरकार में आते ही चुनाव आयोग को सजा देंगे राहुल गांधी’, वोटर अधिकार यात्रा में ऐलान
0
16

शेखपुरा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को शेखपुरा में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो चुनाव आयोग पर कार्रवाई होगी। राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला और कहा कि “सच्चाई सामने आएगी, जिसमें साफ होगा कि बिहार का पिछला चुनाव भी चोरी किया गया था।”

 बीजेपी पर आरोप – “वोट का अधिकार छीन रही है”

बरबीघा में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान के गरीबों के पास सिर्फ वोट का अधिकार बचा हुआ है। लेकिन बीजेपी सरकार इसे भी छीनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा:
“आपका वोट चला जाता है, तो बाद में आपका राशन कार्ड, जमीन और जो कुछ आपके पास बचा है, वह भी चला जाएगा।”

 “चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर वोट चोरी कर रहे”

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में वहां जीत दर्ज की थी। लेकिन उसके बाद विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की मदद से बीजेपी ने वोट चोरी कर सत्ता पलट दी।
उन्होंने कहा कि “बिहार में 20 साल से नीतीश जी की सरकार है। अगर यहां जांच हो तो यह साबित होगा कि पिछला विधानसभा चुनाव भी चोरी करके ही जीता गया।”

 वोटर अधिकार यात्रा क्या है?

राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा कथित वोट चोरी और SIR (Special Intensive Revision) को लेकर है।

  • 17 अगस्त को यात्रा की शुरुआत सासाराम से हुई।

  • दूसरे दिन औरंगाबाद, तीसरे दिन गया और नालंदा में सभा हुई।

  • तीसरे दिन शेखपुरा पहुंचे, जहां विश्राम के बाद 21 अगस्त को यात्रा फिर शुरू होगी।

  • यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में बड़े कार्यक्रम के साथ समाप्त होगी।

 विपक्ष का आरोप – “65 लाख नाम काटे गए”

विपक्ष का आरोप है कि बिहार SIR (विशेष मतदाता पुनरीक्षण) में लाखों मतदाताओं के नाम काट दिए गए।

  • मतदाता पुनरीक्षण का काम 25 जून से 26 जुलाई तक चला।

  • 1 अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की गई।

  • विपक्ष का दावा है कि करीब 65 लाख नाम काट दिए गए।

  • वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि सभी नाम नियमानुसार हटाए गए और कारण भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं।

 राजनीतिक हलचल तेज

राहुल गांधी के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति और भी गरमा गई है। महागठबंधन इसे बीजेपी के खिलाफ बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। वहीं एनडीए ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Seemanchal Live: प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को सौपीं बड़ी जिम्मेदारियाँ

प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी; वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई …