
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
राजस्थान में 37 आरएएस अधिकारियों का तबादले
जयपुर, 30 सितंबर (भाषा) राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 37 अधिकारियों का बृहस्पतिवार को तबादला और पदस्थापन किया।
इस फेर-बदल के तहत केसर लाल मीणा को उद्योग विभाग में संयुक्त शासन सचिव बनाया गया है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) वाले पांच आरएएस अधिकारियों को नियुक्ति दी गई है जबकि 31 अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं एक आरएएस अधिकारी को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है।