
नई दिल्ली/भुज, 2 अक्टूबर (भाषा):
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है और इसका उद्देश्य पाकिस्तान के साथ युद्ध छेड़ना नहीं था।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद केवल रणनीतिक और सामरिक उद्देश्यों को पूरा करना था, न कि दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ाना।
राजनाथ सिंह ने यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरू होने के लगभग पांच महीने बाद दिया। उन्होंने कहा कि सेना ने बेहद अनुशासन और दक्षता के साथ इस अभियान को अंजाम दिया और राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
रक्षा मंत्री ने साथ ही यह भी दोहराया कि भारत शांति और स्थिरता का पक्षधर है, लेकिन अगर देश की संप्रभुता या सुरक्षा को कोई चुनौती देता है तो भारत की सेना हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।