Home खास खबर Ration Alert: फ्री राशन के नाम पर हो सकती है ठगी, सरकार ने किया अलर्ट

Ration Alert: फ्री राशन के नाम पर हो सकती है ठगी, सरकार ने किया अलर्ट

4 second read
Comments Off on Ration Alert: फ्री राशन के नाम पर हो सकती है ठगी, सरकार ने किया अलर्ट
0
161
ration23 83

Ration Card Alert: गरीब अन्नमूलन अन्न योजना को केन्द्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है.  जिसके तहत गरीबों को फ्री राशन, गेंहू, चावल व अन्य सामान दिया जाता है. लेकिन अब योजना में फर्जीवाड़े को कुछ ठगों ने हथियार बना लिया है.  जानकारी के मुताबिक जालसाज राशन कार्ड रद्द होने का हवाला देकर लाभार्थी की गोपनीय जानकारी जुटाने में लगे हैं. ताकि मौका पाकर अकाउंट में सेंध लगाई जा सके. इसलिए सरकार ने राशनकार्ड धारकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. साथ ही बताया है कि फ्री राशन से जुड़ा कोई भी अधिकारी गोपनीय जानकारी नहीं मांगता है.

 

राशन कार्ड रद्द होने की चेतावनी 
आपको बता दें कि इन दिनों कुछ फ्री राशन लाभार्थियों के नंबर पर कॅाल पहुंच रही है. जिसमें कॅालर आपका राशन कार्ड रद्द होने की बात कहकर आपको डराने का प्रयास कर रहा है. साथ ही आपसे ई-केवाईसी कराने की अपील कर रहा है. जैसे ही आप उसकी बातों में फंसना शुरू होते हैं. तभी डिजिटली ठग आपसे आधार नंबर व ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारी बताने के लिए कह रहा है. जानकारी के मुताबिक कई भोले-भाले लोग उसके चंगुल में फंस भी रहे हैं. इसलिए सरकार ने अलर्ट किया है किसी को भी अपनी गोपनीय जानकारी देने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. क्योंकि कोई भी अधिकारी आपसे आधार ओटीपी सहित कोई गुप्त जानकारी नहीं मांगेगा..

क्या करें 
यदि आपके पास भी इस तरह की कॅाल आती है तो सबसे पहले तो उन्हें इग्नोर करें. यदि आप कॅाल उठा भी लेते हैं तो कॅालर से दो टूक बात करने के बाद कॅाल कट कर दें. किसी भी सूरत में अपनी बैंक संबंधी या निजी जानकारी कॅालर के साथ शेयर न करें. अन्यथा फंस सकते हैं. राशन कार्ड से जुड़ा कोई भी अधिकारी आपसे आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर और बैंकिंग जानकारी आदि नहीं मांगता है. इसलिए  किसी को भी बिना डरे ओटीपी आदि देने से तत्काल देने इनकार कर दें.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…