Home खास खबर Ration Card: अब इन लोगों के राशन कार्ड पर चलेगी कैंची, फ्री राशन से किये जाएंगे वंचित

Ration Card: अब इन लोगों के राशन कार्ड पर चलेगी कैंची, फ्री राशन से किये जाएंगे वंचित

10 second read
Comments Off on Ration Card: अब इन लोगों के राशन कार्ड पर चलेगी कैंची, फ्री राशन से किये जाएंगे वंचित
0
130
rasan card

Free Ration Card: प्रधानमंत्री गरीब अन्नमुलन योजना (Pradhan Mantri Garib Annamulan Yojana) के लाभार्थियों के लिए दुखद खबर है, क्योंकि जो लोग फर्जी तरीके से योजना का  लाभ ले रहे हैं. उनके कार्ड चिंहित करने का काम चल रहा है. अकेले उत्तर प्रदेश से लगभग 10 लाख के आस-पास चिंहित किये गए हैं. जानकारी के मुताबिक फर्जी तरीके से योजना का लाभ लेने वालों के कार्ड रद्द किये जाएंगे. क्योंकि पता चला है कि योजना में बड़ा घाल-मेल चल रहा है. जो लोग वास्तव में फ्री राशन के लिए पात्र भी नहीं है. ऐसे लोग भी फ्री राशन वितरण प्रणाली (free ration distribution system) के तहत लाभ ले रहे हैं..

 

केवल पात्र लोगों को मिलेगा फ्री राशन का लाभ 
जानकारी के मुताबिक, फ्री राशन वितरण के मानकों में बदलाव को लेकर राज्‍यों के साथ बैठक की योजना बनाई जा रही है. राज्‍यों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर मानक रिवाइज किये  जाएंगे. बताया जा रहा है कि फ्री राशन की बंदरबांट खत्म करने की प्लानिंग सरकार की है. ताकि कोई भी पात्र फ्री राशन  से वंचिंत न रहे.  नए मानक लागू होने के बाद केवल पात्र व्‍यक्तियों को ही लाभ मिलेगा. क्योंकि अभी तक करोड़ों लोग ऐसे हैं जो वास्तव में फ्री राशन के पात्र ही नहीं है.

कार्ड पोर्टेबल्टी भी शुरू 
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मुताबिक अब तक ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड  योजना को गंभीरता से लागू करने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है.  करोड़ों लाभार्थी यानी एनएफएसए (NFSA) के तहत आने वाली 86 फीसदी आबादी इस योजना का लाभ ले रही है. प्रति माह करीब 1.5 करोड़ लोग एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जाकर फ्री राशन का लाभ ले  रहे हैं.  कई   राज्यों में तो राशन कार्ड पोर्टेबल्टी का लाभ लेना लोगों ने शुरू कर दिया है…

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …