Home खास खबर दोषियों पर जल्द कारवाई नहीं हुई तो आन्दोलन के लिए बाध्य होगा पत्रकार संघ

दोषियों पर जल्द कारवाई नहीं हुई तो आन्दोलन के लिए बाध्य होगा पत्रकार संघ

1 second read
Comments Off on दोषियों पर जल्द कारवाई नहीं हुई तो आन्दोलन के लिए बाध्य होगा पत्रकार संघ
0
235

दोषियों पर जल्द कारवाई नहीं हुई तो आन्दोलन के लिए बाध्य होगा पत्रकार संघ

मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा: बुधवार को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में समाचार संकलन के दौरान फ़ोटो खींचने को लेकर कर्मी द्वारा संवाददाता एवं छायाकार से उलझने व विवाद खड़ा करने को लेकर आईरा की एक बैठक सम्पन्न हुई। गुरुवार को टाउन हॉल में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुरारी सिंह ने किया। बैठक में सबसे पहले संवाददाता से सारी जानकारी ली गईं।

 

 

इसके बाद सबों ने एक स्वर से इस तरह की घटना की निंदा की। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि इस मामले में जल्द ही कारवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी से एक शिष्टमंडल मिलेगी । बुधवार को हुई घटना के दोषियों के विरुद्ध कारवाई करने एवं भविष्य में इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश सभी विभागों को जारी करने को मांग की जाएगी। जल्द कारवाई नही होने की स्थिति में आईरा ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है। जिलाधिकारी के अलावे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं अधीक्षक से भी मिलने एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को मेल भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया। जानकारी हो कि बुधवार को दैनिक जागरण संवाददाता राकेश रंजन व छायाकार शंकर कुमार समाचार संकलन के सिलसले में मेडिकल कॉलेज गए थे। जहां बिजली नही रहने से अंधेरा कायम था। सिटी स्कैन कक्ष में मौजूद कर्मी आराम फरमाने व मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त थे। फ़ोटो खींचने के साथ ही कर्मी उलझ गए। बाद में अन्य कई गार्ड भी आ गए। जो संवाददाता व छायाकार से पुनः उलझ गए। बैठक में आईरा के संरक्षक प्रो प्रदीप कुमार झा, सरोज कुमार, धर्मेंद्र भारद्वाज, प्रवीण वर्मा मुकुल, मानस चंद्र सेतु, महासचिव सुनीत साना, राकेश रंजन, प्रशांत कुमार, जावेद अख्तर, संजय कुमार, चंद्रमणि कुमार, दिलखुश, रामानंद कुमार, सविता नंदन कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली से पटना अब सिर्फ 4 घंटे में! जानिए Delhi-Howrah Bullet Train रूट की पूरी जानकारी

🚄 अब दिल्ली से पटना सिर्फ 4 घंटे में भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना (Mumbai-Ahmedabad) …