Home खास खबर तेजस्वी यादवजी कैसी लगी सुशासन की सौगात? रीतलाल यादव की न्यायिक हिरासत पर JDU का तंज

तेजस्वी यादवजी कैसी लगी सुशासन की सौगात? रीतलाल यादव की न्यायिक हिरासत पर JDU का तंज

4 second read
Comments Off on तेजस्वी यादवजी कैसी लगी सुशासन की सौगात? रीतलाल यादव की न्यायिक हिरासत पर JDU का तंज
0
6

तेजस्वी यादवजी कैसी लगी सुशासन की सौगात? रीतलाल यादव की न्यायिक हिरासत पर JDU का तंज

Ritlal Yadav Surrender: राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने आज दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया। दरअसल, एक बड़े बिल्डर ने रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

बिहार में महागठबंधन की बैठक से ठीक पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले दानापुर के RJD विधायक रीतलाल यादव ने अपने भाई के साथ गुरुवार को दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरजेडी विधायक रीतलाल राय के साथ चिक्कू यादव, भाई पिंकू यादव और श्रवण यादव एवं अन्य सहयोगी ने भी दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया। सरेंडर के बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया है। रीतलाल यादव के वकील सफदर हयात ने बताया की दानापुर कांड संख्या 129/25 में एक बिल्डर द्वारा विधायक रीतलाल यादव समेत उनके भाई और रिश्तेदारों को आरोपित किया गया था, इस मामले में सभी ने सरेंडर कर दिया है। वहीं, इस मामले को लेकर जेडीयू और भाजपा ने आरजेडी पर हमला बोला है।

क्या कहा जेडीयू प्रवक्ता ने?

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के सरेंडर और फिर न्यायिक हिरासत में भेजे जान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला किया। नीरज कुमार ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘तेजस्वी यादवजी, कैसी लगी सुशासन की सौगात? एक तरफ महागठबंधन की बैठक और दूसरी तरफ आपके ‘राजनीतिक रत्न’ का जेल में गृह प्रवेश! यही है सुशासन का राज। चाहे कोई भी हो, अपराधी कानून से नहीं बच सकता। कानून का कील ठोंक दिया जाता है।’ उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत हुआ है, अभी भी आपके कई और विधायक हैं, जो जेल से बाहर हैं, जिनपर मुकदमा दर्ज है, उन्हें कोई बचाने वाला नहीं है। अपराध कीजिएगा तो यह नहीं देखा जाएगा कि किस दल के हैं, किस जाति के हैं या किस धर्म के हैं। अपराधियों पर कानून का वज्रपात होना तय है।

—विज्ञापन—

 

‘न फंसाया जाता है, न किसी को बचाया जाता है’

वहीं, रीतलाल यादव के सरेंडर पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने भी निशाना साधा। मिश्रा ने कहा, ‘यही सुशासन की सरकार है। जो गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। किसी को न फंसाया जाता है और न किसी को बचाया जाता है।’

कई जगहों पर हुई थी छापेमारी

बता दें कि शुक्रवार (11 अप्रैल को) पुलिस ने पटना से सटे दानापुर समेत कुछ अन्य जगहों पर राजद विधायक के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। इस दौरान विधायक रीतलाल यादव के घर पर और उनके करीबियों के 11 ठिकानों पर पटना पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की थी। छापेमारी के दौरान सिटी एसपी, दानापुर एएसपी के अलावा पटना के एसएसपी अवकाश कुमार भी पहुंचे थे। विधायक रीतलाल यादव के घर के बाहर करीब 1000 की संख्या में पुलिस और फोर्स को तैनात किया गया था। छापेमारी के दौरान साढ़े दस लाख रुपये नकद, 77लाख रुपये का ब्लैंक चेक, 4 संदिग्ध चेक, जमीन के कई डीड पेपर, 6 पेन ड्राइव और वॉकी टाकी बरामद किया गया था। छापेमारी में विधायक के आवास से दो काला बॉक्स भी जब्त किया गया था और बिजनेस पॉटर्नर सुनील के आवास से नकदी समेत जमीन के कागजात बरामद किए गए थे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…