बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है. सरेआम अपराधी घटना को अंजाम दे कर फरार हो जाते हैं और अब नेताओं को भी इसका निशाना बनाया जा रह है. ताजा मामला अरवल से हैं. जहां अपराधियों ने आरजेडी के पूर्व विधायक रविंदर सिंह के छोटे पुत्र दिवाकर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है. घर के बाहर ही अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि रविंद्र सिंह अरवल से दो बार विधायक रह चुके हैं.
पहले से ही घात लागए बैठे थे अपराधी
घटना शुक्रवार की देर रात की है. बताया जा रहा है कि जब दिवाकर कुमार खाना खा कर घर से बाहर निकले तो अपराधी पहले से ही घात लगाए बैठे थे. जैसे ही वो घर से बाहर निकले तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी और उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव गूंज उठा. जब तक लोग अपने घरों से बाहर निकल पाते अपराधी मौके से फरार हो गए.
शातिर तरीके से घटना को दिया गया अंजाम
बड़े ही शातिर तरीके से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पहले पूरे गांव की बिजली काट दी जिससे हर जगह अंधेरा हो गया. जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. मामले की जानकरी मिलने के बाद औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटना से ग्रमीणों में आक्रोश था, जो पुलिस को भी झेलना पड़ा. जिसके बाद पूरे गांव में पुलिस कैंप कर रही है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
लालू यादव के बेहद ही करीबी हैं रविंद्र सिंह
आपको बात दें कि, जिस गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिनी आचार्य का ससुराल भी है. बताया जाता है कि रविंद्र सिंह लालू यादव के बेहद ही करीबी हैं. लालू यादव ने ही उन्हें अरवल से दो बार टिकट दिया था जिसमें उन्हें जीत भी हासिल हुई थी. विधायक के बेटे की हत्या के बाद पूरे इलाकों में सनसनी फैल गई है.



