
‘बिहार में आज गरज के साथ छींटे पड़ेंगे…’, PM मोदी के भागलपुर दौरे पर राजद सांसद का तंज
Bihar Politics News: पीएम नरेंद्र मोदी के सोमवार को बिहार दौरे को लेकर राजद हमलावर है। अब राजद सांसद सुधाकर सिंह ने उन पर निशाना साधा है। विस्तार से उनके बयान के बारे में जानते हैं।
आज भागलपुर में वे खूब गरजेंगे। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव जो होने हैं, मोदी आज जुमलों की बौछार करेंगे। लोगों के हक में छींटे के बराबर भी नहीं आएगा। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने बिहार के लिए आज तक जितनी भी घोषणाएं की हैं, उनमें से 40 फीसदी भी पूरी नहीं हो सकी हैं। सुधाकर सिंह ने कहा कि पीएम ने दरभंगा में एम्स बनाने का ऐलान किया था, आज तक उसका निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ।
बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा की थी। इसके अलावा मुंडेश्वरी आरा रेल पथ की घोषणा हुई थी, बिहार में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की बात हुई थी, ये घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हो सकी हैं। इन घोषणाओं के लिए एक रुपये तक का सहयोग नहीं किया गया है। मोदी सिर्फ बयानबाजी करते हैं, आज भी ऐसे बयान आएंगे। न मुझे उनसे उम्मीद है, न ही बिहार की जनता को। बिहार की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है।
अरुण यादव ने भी साधा था निशाना
इससे पहले राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा की थी। युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने, किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी। एक भी वादा मोदी ने पूरा नहीं किया। महंगाई पर लगाम लगाने और राज्य में उद्योग-धंधे स्थापित करने का वादा भी अधूरा है। केंद्र सरकार ने लगातार बिहार की अनदेखी की है।