Home खास खबर बिहार चुनाव 2025 से पहले RJD के पोस्ट ने मचाया बवाल, लिखा “हर कीमत पर चाहिए भाजपा-नीतीश सरकार!”

बिहार चुनाव 2025 से पहले RJD के पोस्ट ने मचाया बवाल, लिखा “हर कीमत पर चाहिए भाजपा-नीतीश सरकार!”

8 second read
Comments Off on बिहार चुनाव 2025 से पहले RJD के पोस्ट ने मचाया बवाल, लिखा “हर कीमत पर चाहिए भाजपा-नीतीश सरकार!”
0
2

पटना | बिहार चुनाव 2025
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सोशल मीडिया सियासत का नया अखाड़ा बन चुका है। रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट ने राजनीति में हलचल मचा दी।

पोस्ट में लिखा था —
मजाक बनकर रह गया है बिहार! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी NDA सरकार! बिहार की दरकार — हर कीमत पर चाहिए भाजपा-नीतीश सरकार!

RJD द्वारा यह पोस्ट रविवार सुबह 11:02 बजे किया गया। इस लाइन ने सभी को चौंका दिया क्योंकि ऐसा प्रतीत हुआ मानो खुद RJD ने यह स्वीकार कर लिया कि बिहार को भाजपा-नीतीश सरकार की ही ज़रूरत है।

⏱️ पोस्ट में हुआ बदलाव, पर देर हो चुकी थी

करीब 56 मिनट बाद, 11:58 बजे, इस पोस्ट को एडिट कर दिया गया। लेकिन संशोधन में भी गलती बरकरार रही। दोपहर 12 बजे एक और संशोधन किया गया, जिसमें लिखा गया:
बिहार की दरकार — हर कीमत पर चाहिए केवल महागठबंधन की तेजस्वी सरकार!

लेकिन तब तक भाजपा इस मौके को भुनाने में जुट चुकी थी। उन्होंने एडिट हिस्ट्री के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

🗣️ BJP का हमला: “सच जुबां पर आ ही जाता है”

BJP प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा:
“अब तो खुद RJD भी मानने लगा है कि बिहार को भाजपा-नीतीश सरकार की ही ज़रूरत है। सच जुबां पर आ ही जाता है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजद ने बिहार को जंगलराज में धकेला, जिसे मौजूदा सरकार ने विकास की पटरी पर लाकर खड़ा किया है।

❓ IT सेल से चूक या रणनीतिक गलती?

हालांकि RJD की सोशल मीडिया टीम ने जल्दबाज़ी में गलती को सुधारा, लेकिन स्क्रीनशॉट के वायरल होने के बाद विपक्ष को सफाई देने पर मजबूर होना पड़ा।
पार्टी के अंदरखाने इस चूक को लेकर डिजिटल रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं।

🗳️ चुनावी मौसम में सोशल मीडिया बना रणभूमि

यह विवाद एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया पोस्ट की एक लाइन भी चुनावी माहौल में बड़ा मुद्दा बन सकती है। सभी पार्टियों के लिए यह चेतावनी है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जरा सी लापरवाही राजनीतिक नुकसान में बदल सकती है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में एक अगस्त के बाद भी जुड़ सकेंगे वोटरों के नाम, अब भी 32 लाख मतदाताओं का सत्यापन बाकी

पटना, बिहार | Bihar Election Updateबिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रि…