गयाजी (बिहार): बिहार के गयाजी रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।
RPF ने अपने विशेष अभियान “ऑपरेशन विलेप” के तहत 12312 डाउन नेताजी एक्सप्रेस के जनरल कोच से 76 जीवित कछुए बरामद किए हैं।
रेल पुलिस के अनुसार, ये कछुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति में आते हैं और इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 38 लाख रुपये आंकी गई है।
ट्रेन के जनरल कोच में छिपाकर ले जाए जा रहे थे कछुए
RPF निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि सोमवार सुबह प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर नेताजी एक्सप्रेस की नियमित जांच की जा रही थी।
इसी दौरान जनरल कोच में चार बैग और एक झोला संदिग्ध अवस्था में लावारिस मिले।
जब टीम ने इन बैगों को खोलकर देखा, तो उनके अंदर 76 जीवित कछुए पाए गए।
“ट्रेन में यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी बैग पर अपना दावा नहीं किया। इसके बाद सभी बैग कछुओं सहित RPF पोस्ट लाए गए।”
— बनारसी यादव, प्रभारी निरीक्षक, RPF
वन विभाग को सौंपे गए कछुए
घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम, रेंज अधिकारी आरती कुमारी के प्रतिनिधि एवं सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण RPF पोस्ट पहुंचे।
जांच के बाद सभी 76 कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
वन विभाग ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद कछुओं को सुरक्षित प्राकृतिक स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।
फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं
इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, क्योंकि ट्रेन में कोई भी व्यक्ति बैग पर अपना दावा नहीं कर पाया।
हालांकि, मामले की जांच जारी है और तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
क्या है RPF का ऑपरेशन ‘विलेप’?
ऑपरेशन विलेप RPF द्वारा देशभर में चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य
-
रेलवे के माध्यम से होने वाली वन्यजीव तस्करी रोकना
-
संरक्षित जानवरों की अवैध खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाना
इस अभियान के तहत अब तक कई रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों से दुर्लभ जीव बरामद किए जा चुके हैं और कई तस्करों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
Key Highlights
-
गयाजी रेलवे जंक्शन पर RPF की बड़ी कार्रवाई
-
नेताजी एक्सप्रेस से 76 जीवित कछुए बरामद
-
कछुओं की कीमत लगभग 38 लाख रुपये
-
ऑपरेशन विलेप के तहत कार्रवाई
-
कछुए वन विभाग को सौंपे गए



