Home खास खबर सदर अस्पताल का बुरा हाल, ऑक्सीजन के आभाव में मरीज की हुई मौत

सदर अस्पताल का बुरा हाल, ऑक्सीजन के आभाव में मरीज की हुई मौत

0 second read
Comments Off on सदर अस्पताल का बुरा हाल, ऑक्सीजन के आभाव में मरीज की हुई मौत
0
146

राज्य के सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने का दावा तो हर दिन किया जाता है, लेकिन इसकी असल सच्चाई कुछ और ही है. आय दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं. अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ताजा मामला समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल का है. जहां एक मरीज की मौत अस्पताल के लापरवाही के कारण चली गई. मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत थी जो उसे समय पर नहीं दिया गया और मरीज ने दम तोड़ दिया.

ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की हुई मौत 

समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत का यह मामला वैसे तो पहला नहीं है. इससे पहले भी ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी है. आज एक बार फिर डॉक्टर और कर्मी की लापरवाही के कारण समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण के मरीज ने दम तोड़ दिया है.

टीवी रोग से ग्रसित थी महिला 

दरअसल दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल से शोभा देवी नाम की मरीज जो टीवी रोग से ग्रसित थी. उसे सांस की शिकायत पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के काफी समय तक इमरजेंसी वार्ड में मौजूद किसी भी कर्मी और डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा. मरीज को ऑक्सीजन की अविलंब जरूरत थी, बावजूद उसे ऑक्सीजन मुहैया नहीं कराया गया, जिस कारण मरीज ने दम तोड़ दिया.

 

डॉक्टरों ने परिजनों के आरोप को बताया बेबुनियाद

वहीं, इस मामले में ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक का कहना है कि जिस वक्त मरीज पहुंची थी. उस वक्त एक साथ कई मरीज अस्पताल पहुंच गए थे. इन सब के बावजूद मरीज को प्राथमिक उपचार दिया गया था, लेकिन मरीज की स्थिति काफी खराब थी जिस कारण उसकी मौत हो गई है. दूसरी तरफ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने कहा कि परिजन के द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. मरीज पहले से टीवी रोग से ग्रसित थी, उसकी स्थिति काफी क्रिटिकल थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों के द्वारा उसे समुचित इलाज उपलब्ध कराया गया था.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…