Home खास खबर लोहिया स्वच्छता योजना के प्रखंड समन्वयको का आनन-फानन में हुआ स्थानांतरण

लोहिया स्वच्छता योजना के प्रखंड समन्वयको का आनन-फानन में हुआ स्थानांतरण

6 second read
Comments Off on लोहिया स्वच्छता योजना के प्रखंड समन्वयको का आनन-फानन में हुआ स्थानांतरण
0
601


लोहिया स्वच्छता योजना के प्रखंड समन्वयको का आनन-फानन में हुआ स्थानांतरण

 

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रखंड समन्वयक जो बिहार के प्रत्येक प्रखंडों में कार्यरत हैं। इन सबों का विभाग द्वारा आनन-फानन में स्थानांतरण कर दिया गया । गौरतलब है कि बिहार के राज्य समन्वयक राजीव कुमार सिंह का आज से 1 सप्ताह पहले हुई स्थानांतरण और अपने स्थानांतरण के बाद आनन-फानन में अपने स्वयं विरमित होने से पहले कुल प्रखंड समन्वयक 461 में से 271 का रातो रात तबादला कर दिया गया।

 

 

इससे पहले विभाग द्वारा आज से एक माह पूर्व गूगल शीट्स चार ऑप्शन का मांग किया गया था । प्रखंड समन्वयको से पूछताछ करने पर पता चला की इसमें कुछ प्रखंड समन्वयक को अपना ऑप्शन देने के बावजूद भी उनके ऑप्शन के अनुसार स्थानांतरण नहीं कर विभाग अपने मनमानी से उसके अपने गृह जिला से 400 किलोमीटर दूर स्थानांतरण कर दिया है। इससे पहले 2020 में नवनियुक्त प्रखंड समन्वयक से योगदान से पहले ऑप्शन का मांग किया गया था लेकिन उन सबों के ऑप्शन के अनुरूप स्थानांतरण नहीं कर विभाग अपने मन से, अपने मन अनुकूल स्थानांतरण कर गृह जिला से 400 किलोमीटर दूर पदस्थापित कर कार्य ले रही है ।

 

 

अभी दिनांक 7 जुलाई को किए गए स्थानांतरण में भी आनन फानन झलक रहा है और यह आनन फानन क्यों हुआ है इसकी जांच अगर की जाती है तो कुछ वैसा चीज प्राप्त होगा जो सरकार के नीति में नहीं है । इस 271 प्रखंड समन्वयक के स्थानांतरण में भी उसी प्रकार का कुछ कृत किया गया है। जिसके कारण कुछ लोग अपने मन अनुकूल स्थानों पर पहुंच गए और कुछ प्रखंड समन्वयक मानसिक और शारीरिक तथा आर्थिक रूप से प्रताड़ित होने के लिए विवश एवं बेसहारा हो गए हैं । बिहार राज्य प्रखंड समन्वयक के प्रखंड समन्वयक सदस्यों से पूछताछ किए जाने पर इस स्थानांतरण से काफी निराश और हताश हैं क्योंकि यह स्थानांतरण कार्य हित में नहीं हुई है । अभी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का प्रारंभ ही हुआ है । सभी प्रखंड समन्वयक अपने अपने कार्य क्षेत्र में डोर टू डोर विजिट कर सर्वे कर रहे हैं । तत्पश्चात कूड़ेदान का वितरण करने की तैयारी कर रहे हैं ।

 

कचरा प्रबंधन की सारी प्रविधियां अपनाने के लिए पंचायतों में भ्रमण कर ग्रामीण जनता के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं । इसी बीच स्थानांतरण कर ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया गया है । प्रखंड समन्वयक संघ बिहार के माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय ग्रामीण विकास मंत्री से निवेदन पूर्वक अपील करना चाहती है कि कार्य हित में ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम को त्वरित गति प्रदान करने में सहयोग करने हेतु स्थानांतरण को तत्काल स्थगित करने का कृपा की जाए ताकि जो प्रखंड समन्वयक जिस प्रखंड में अपने कार्य को प्रकाष्ठा पर लाया है वह सारा कार्य धराशाई हो जाएगा और यह सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना बुरी तरह प्रभावित हो जाएगी। इतना ही नहीं राज्य समन्वयक राजीव कुमार सिंह द्वारा यह स्थानांतरण निजी स्वार्थ को भी प्रालक्षित कर रहा है साथ ही जिन प्रखंड समन्वयक ओं का गृह जिला से काफी दूर स्थानांतरण किया गया है उनका वेतन मात्र 25000 से 30000 है तथा इनके बहाली के समय विज्ञापन में स्पष्ट था कि आवेदक अपने गृह जिला में ही आवेदन करेंगे फिर भी विभाग अपनी मनमानी कर महत्वकांक्षी योजना को प्रभावित कर डाला है

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘टिकट पॉकेट में रखे थे, कुर्ता कोई चोरी कर लिया’, नीतीश कुमार पर क्या बोले MLA गोपाल मंडल

‘टिकट पॉकेट में रखे थे, कुर्ता कोई चोरी कर लिया’, नीतीश कुमार पर क्या बोले MLA गोपाल मंडल …