Home खास खबर 24 अप्रैल को PM मोदी का बिहार दौरा, पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में करेंगे इन परियोजनाओं का शुभारंभ

24 अप्रैल को PM मोदी का बिहार दौरा, पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में करेंगे इन परियोजनाओं का शुभारंभ

4 second read
Comments Off on 24 अप्रैल को PM मोदी का बिहार दौरा, पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में करेंगे इन परियोजनाओं का शुभारंभ
0
18
PM Modi

24 अप्रैल को PM मोदी का बिहार दौरा, पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में करेंगे इन परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे। पीएम मोदी मधुबनी को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। उनके आगमन को लेकर सरकार तैयारियों में जुट गई है। मधुबनी में मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। विस्तार से उनके दौरे के बारे में जान लेते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे। पीएम मधुबनी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मधुबनी सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है। बैठक में दरभंगा के DIG स्वप्निल गौतम मेश्राम, DM अरविंद कुमार वर्मा, SP योगेंद्र कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा, जनसभा की व्यवस्थाओं और प्रशासनिक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इसके अलावा सभा स्थल को लेकर विभिन्न संभावित स्थानों पर विचार किया गया। चौधरी ने दौरे को लेकर सांसद डॉ. अशोक यादव, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, अरुण शंकर प्रसाद, विनोद नारायण झा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, जदयू जिलाध्यक्ष और अन्य से भी चर्चा की है। इस दौरान एसडीएम अश्विनी कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार भी मौजूद रहे।

तैयारियों में जुटा प्रशासन

सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। पंचायती राज दिवस हर साल राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है और इस वर्ष मिथिला और बिहार को यह ऐतिहासिक अवसर मिला है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। यह बिहार के लिए गर्व का विषय है कि आयोजन मधुबनी में हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे। यह हवाई अड्डा मिथिला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास से जुड़ी कई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे, जिनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शामिल हैं।

वहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री हर साल अलग-अलग राज्यों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनता भी शामिल होगी। प्रधानमंत्री की सभा के लिए संभावित स्थानों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चर्चा की जा रही है। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वह शीघ्र ही राज्य मुख्यालय को सभा स्थल को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपे।

कई जिलों से पहुंचेंगे लोग

ललन सिंह ने कहा कि मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, सहरसा और अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन को ट्रैफिक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बिहार के विकास के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है और राज्य सरकार उन योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम कर रही है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन न केवल मधुबनी, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Patna Airport: आज से चालू हुआ तीसरा एयरोब्रिज, यात्रियों को मिलेगा तेज और आरामदायक सफर

पटना:पटना एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन खास बन गया है। पटना एयरपोर्…