Home खास खबर शराबबंदी वाले बिहार का हाल, जमुई में लाखों की शराब बरामद, जानिए-कैसे होती थी तस्करी?

शराबबंदी वाले बिहार का हाल, जमुई में लाखों की शराब बरामद, जानिए-कैसे होती थी तस्करी?

4 second read
Comments Off on शराबबंदी वाले बिहार का हाल, जमुई में लाखों की शराब बरामद, जानिए-कैसे होती थी तस्करी?
0
130

शराबबंदी वाले बिहार का हाल, जमुई में लाखों की शराब बरामद, जानिए-कैसे होती थी तस्करी?

जमुई जिले की पुलिस द्वारा लाखों रुपए की विदेश मदिरा बरामद की गई है. विदेशी शराब को झारखंड से बिहार लाया गया था. पुलिस ने मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों को वाहन चेकिंग के दौरान सोनो-बाटिया के बीच गिरफ्तार किया गया है

 

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.  आलम ये है कि बिहार में शराब तस्करों के हौसलें बुलंदी पर हैं और प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है. ताजा मामले में जमुई जिले की पुलिस द्वारा लाखों रुपए की विदेश मदिरा बरामद की गई है. विदेशी शराब को झारखंड से बिहार लाया गया था. पुलिस ने मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों को वाहन चेकिंग के दौरान सोनो-बाटिया के बीच गिरफ्तार किया गया है. पड़ोसी राज्यों से बिहार के लगभग सभी जिलों में विदेशी मदिरा की खेप पहुंच रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार जमुई की सोनो थाने की पुलिस ने 25 लाख की विदेशी मदिरा को बरामद किया है. पुलिस द्वारा दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर शराब की खेप लेकर झारखंड से चकाई होते हुए सोनो की ओर आ आ रहे थे.

शराब की खेप पिकअप वैन में लादजी गई थी. गुप्त सूचना के आधापर पर जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर झाझा डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने सोनो-बाटिया के बीच में बैरिकेटिंग कर वाहनों की जांच क जांच का काम शुरू किया. इसी दौरान चकाई की तरफ से आ रही पिकअप वैन को रोका गया और जब वैन की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब लदी थी.

 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, तस्करों के पास से बरामद की गई विदेशी शराब की मार्किट में कीमत 25 लाख रुपए है. जब्त की गई शराब 2493 लीटर से ज्यादा है. पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस तस्करों का आपराधिक इतिहास पता करने में जुटी है और उनके नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…