बिहार में जहां एक तरफ भीषड़ गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वहीं दूसरी ओर बिहार के समस्तीपुर से स्कूली बच्चों का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान तो हैं ही साथ ही उनकी हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो में छोटे-छोटे छात्र इस चिलचिलाती धूप में किताबें ढोते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा कि ये वीडियो वारिसनगर ब्लॉक के बसंतपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है.
साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बच्चों से किताबें लाने को कहा था. मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. वीडियो में तीन स्कूली छात्र नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये तीनों छात्र स्कूल ड्रेस में हैं और बाल श्रमिक जैसा काम कर रहे हैं. सभी बच्चे तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र हैं.
आपको बता दें कि ये तीनों बच्चे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हैं, जिसका नाम अमित कुमार, सौरभ कुमार और हिमांशु कुमार बताया जा रहा है. साथ ही स्कूल के हेडमास्टर सुभद्रा देवी उर्फ मुन्नी मैडम ने इन बच्चों से कहा कि स्कूल के लिए सारी किताबें आ गई हैं. तुम तीनों मिलकर चौक से ले आओ, इनसे कहना चौक और स्कूल के बीच की दूरी आधा किलोमीटर है.



