
जिला पार्षद की दबंगई, स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को पीटा
बिहार के मधुबनी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
बिहार के मधुबनी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो में इलाके के जिलापार्षद सहित कई लोग शिक्षा के मंदिर में घुसकर स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार झा को पीट रहे हैं. वीडियो में मारपीट साफ दिखाई दे रही है. इस वीडियो में दिख रहा मामला मधुबनी के बाबूबरही थाना के मदनेश्वर स्थान गांव के जेबीएनएस उच्च विद्यालय का है. जहां शिक्षा का मंदिर अखाड़ा बना हुआ है. जिला पार्षद अपने समर्थकों के साथ स्कूल के एचएम के चेम्बर में घुसकर एचएम पर बैट और घुसों से हमला कर दिया.
जिला पार्षद सहित 10 लोगों के खिलाफ FIR
दरअसल, एचएम के पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित शिक्षक अजय कुमार झा बाबूबरही थाना में जिला पार्षद विपिन यादव मेला के अध्यक्ष सहित दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी गई है. प्रधानाध्यापक की माने तो जिला पार्षद सहित कुछ लोग स्कूल परिसर में यात्री शेड निर्माण को लेकर प्रधानाध्यापक से एनओसी की मांग की. एचएम द्वारा इंकार करने पर गाली गलौज करते हुए बल्ले से हमला कर दिया. एचएम ने जिला पार्षद पर सरकारी कागजात फाड़ने और कुछ दस्तावेज ले जाने का आरोप भी लगाया. एचएम को निलंबित करने और नौकरी जाने सहित गंभीर परिणाम भुगगने तक की धमकी दी गई है.
दहशत में शिक्षक और छात्र
जिला पार्षद द्वारा दिये गए धमकी से एचएम सहित स्कूल के शिक्षक और छात्र दहशत में हैं. शिक्षक और ग्रामीणों ने भी एच एम पर हमले की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों के पिटाई और स्कूल में हंगामा से पढ़ाई का माहौल भी खराब हुआ है और छात्रों में भी भय का माहौल है. बहरहाल, पुलिस मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, जिला पार्षद द्वारा भी एचएम पर रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं.