
24, मई, 2020, मधुबनी: दिनांक-23.05.2020 की देर रात्रि 2ः11 बजे दानापुर-मधुबनी (डी0एम0यू0) ट्रेन आयी। जिसमें 150 प्रवासी सवार थे।
दिनांक-24.05.2020 को बरौनी-मधुबनी(डी0एम0यू0) ट्रेन 01ः00 बजे दोपहर में मधुबनी पहुंची, जिसमें 440 प्रवासी सवार थे।
मधुबनी जिले के प्रवासियों को बस द्वारा उनके संबंधित प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर पर भेजा गया। तथा वैसे श्रमिक जो अन्य जिलों के थे उन्हें अगले दिन बरौनी के लिए निर्धारित ट्रेन में भेजने हेतु जे0एन0 काॅलेज, मधुबनी में भेजा गया। जिसे अगले दिन बरौनी भेजने की कार्रवाई की गयी।
प्रवासियेां के आगमन के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर दिवा पालियों के संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी तथा काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।