
निदा ए हक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अब्दुर रहमान ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया है कि करोना जैसी महामारी बीमारी पूरी दुनिया में फैली हुई है और पूरे हिंदुस्तान में फैली हुई है और दिन-ब-दिन इसके मरीज बढ़ते जा रहे हैं इसी को देखते हुए भारत सरकार ने 14 अप्रैल तक लोक डॉन किया है हम सब इसका सम्मान करें हम सब अपने घरों में रहे और करोना जैसी महामारी बीमारी का अब तक कोई सफल इलाज नहीं है कोई दवाई नहीं है इस करोना महामारी से बचने का उपाय यह है कि हम अपने घरों में रहें एक दूसरे से दूरी बनाए रखें दूसरे से मिलना जुलना छोड़ दें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं तो हम खुद भी बजें रहेंगे हमारा परिवार भी बजा रहेगा हमारा पूरा समाज और पूरा राज्य और पूरा भारत हमारा सेफ रहेगा और उन्हों ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया है कि कल 9 अप्रैल को शबे बरात की रात है यह रात बहुत ही फजीलत वाली रात है और बहुत अहम है इसमें हम सब अल्लाह ताला की इबादतें करें तिलावत करें रोजा रखें और यह सब अपने घरों में करें कृपया मस्जिदों में ना जाएं इस तरह से कब्रिस्तान में भी कृपया नहीं जाए और कोई ऐसी जगह जमा होकर कोई प्रोग्राम भी ना करें इसका सभी देशवासी खासकर ख्याल रखें हम घर में नमाज पढ़े कुरान शरीफ की तिलावत करें जिक्र करें हम सब खुद भी अपने घर में अदा करें और अपने पूरे परिवार को घर में इन सब चीजों पर अमल करने को कहें ओर मस्जिदों में नहीं जाएं और ना हम अकेले हो या पूरी जमात के साथ कब्रिस्तान हरगिज़ न जाए बल्कि अपने घरों से अपने मरहोमीन के लिए अपने पुरखों के लिए दुआ करें
और खासतौर पर श्री अध्यक्ष जी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि आप अपने पड़ोसी का खास ख्याल रखें कि कोई ऐसा तो नहीं है जो भूखे सो रहा है आप गरीबों का मजदूरों का और परेशान हाल का ख्याल रखें उनको खाना खिलाए उनको राशन पहुंचाएं और उनका जितना हो सके ख्याल रखें आप ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद करें जिससे कि वह और उसका पूरा परिवार शबे बरात जैसे खुशी में शामिल हो सके और मैं आप सब से अपील करता हूं के अपने लिए दुआ करें और पूरी फैमिली के लिए दुआ करें भारत के लिए पूरी दुनिया के लिए दुआ करें करोना महमारी बीमारी खत्म हो जाए और सभी लोग आराम से रहे भाई चारगी के साथ रहे उम्मीद है कि आप सब इन बातों पर ध्यान देंगे और पूरे अमल करने की कोशिश करेंगे
धन्यवाद
अब्दुल रहमान
अध्यक्ष
निदा ए हक वेलफेयर सोसाइटी