
Sheikhpura Crime News: बिहार के शेखपुरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ जमालपुर मोहल्ले में एक युवक ने सो रही एक युवती की मांग में जबरन सिंदूर भर दिया। घटना सामने आते ही मोहल्ले के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला शेखपुरा के सदर थाना क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ले का है। रिपोर्ट के अनुसार, मटोखर निवासी और वार्ड पार्षद धीरज कुमार अपने एक साथी दीपू कुमार के साथ अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद में एक घर में जबरन घुस गया। घर के अंदर एक लड़की सो रही थी, उसी दौरान एक युवक ने चुपके से उसकी मांग में सिंदूर भर दिया।
लड़की की नींद खुलते ही उसने शोर मचाया और परिजनों को जानकारी दी। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, लेकिन उसका एक साथी भीड़ के हत्थे चढ़ गया।
वायरल वीडियो और भीड़ का गुस्सा
घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई युवक एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं, उसके कपड़े फाड़ दिए गए हैं और पास में महिलाएं भी मौजूद हैं। भीड़ ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
मामले की सूचना मिलते ही शेखपुरा टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन जांच जारी है। हिरासत में लिया गया युवक दावा कर रहा है कि उसे वार्ड पार्षद की मंशा की जानकारी नहीं थी और उसने कोई गलत काम नहीं किया।
वहीं मुख्य आरोपी धीरज कुमार फरार बताया जा रहा है। लड़की के परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले भी हुसैनाबाद आता-जाता रहा है और पहले से लड़की पर नजर रख रहा था।