
बक्सर जिले में पुलिस ने किसानों की जिस तरह से घर में घुसकर पिटाई की, उसकी हर तरफ निंदा हो रही है. पुलिस ने ना सिर्फ आंदोलनरत किसानों को बल्कि उनके घर की महिलाओं व बच्चों पर भी लाट्टियां बरसाई. पुलिस के किसानों के साथ की गई बर्बरता पर अब विपक्ष सरकार पर लगातार हमला कर रहा है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे. वहीं अब बक्सर हिंसा मामले में पहली कार्रवाई की गई है. DIG के आदेश पर थानेदार अमित कुमार सस्पेंड कर दिया गया है. थानेदार अमित कुमार लाइन हाजिर हुआ. वहीं, उनकी जगह निर्मल कुमार को थानेदार की जिम्मेदारी दी गई. बक्सर मामले में पहली कार्रवाई
थानेदार अमित कुमार को किया सस्पेंड
चौसा पावर प्लांट में काम आज काम बंद
पावर प्लांट में भारी पुलिसबल की तैनाती
बक्सर मामले में अब तक किसी गिरफ्तारी नहीं। क्या है पूरा मामला बता दें कि पुलिस ने किसानों के साथ बर्बरता की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके बाद ही इस मामले को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. दरअसल, शायद ही कार्रवाई से पहले पुलिस ने सोचा होगा कि ग्रामीण इलाके में सीसीटीवी भी लगा हो सकता है. वहीं, इस फुटेज ने पूरी घटना को स्पष्ट कर दिया.