Home खास खबर Shravani Mela 2025: तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में उमड़ी रिकॉर्ड तोड़ भीड़, 4 लाख से अधिक शिवभक्त पहुंचे देवघर

Shravani Mela 2025: तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में उमड़ी रिकॉर्ड तोड़ भीड़, 4 लाख से अधिक शिवभक्त पहुंचे देवघर

1 second read
Comments Off on Shravani Mela 2025: तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में उमड़ी रिकॉर्ड तोड़ भीड़, 4 लाख से अधिक शिवभक्त पहुंचे देवघर
0
16
image 376

देवघर | संवाददाता 


श्रावणी मेला 2025 की तीसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 4:06 बजे बाबा मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया और जलार्पण शुरू हो गया। बाबा की नगरी शिव के जयघोष से गूंज रही है — “बोल बम!

🔱 जलार्पण सामान्य कतार से

इस बार शीघ्रदर्शनम और डाक बम के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई। सभी श्रद्धालु सामान्य कतार से बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं।


🧍‍♂️ श्रद्धालुओं की संख्या और तैयारियां:

  • रविवार रात 12 बजे तक जलार्पण चला, जिससे भीड़ का बैकलॉग कम हुआ।

  • 11,000 डाक बम को सुल्तानगंज से प्रमाणपत्र देकर रवाना किया गया, जिनमें 1000 महिला डाक बम भी शामिल रहीं।

  • रात 3 बजे तक कांवरियों की कतार कुमैठा पहुंच गई, जहां से वे स्पाइरल होकर बाबा मंदिर की ओर लौटे।

  • बेलाबगान, नंदन पहाड़, और सिंघवा के रास्तों से होते हुए श्रद्धालु आगे बढ़ते रहे।


🛡️ प्रशासन की सक्रियता:

देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, और दो आईपीएस अधिकारी दीपक पांडेमनोज स्वर्गियारी खुद रूट लाइन और मंदिर परिसर में CCTV मॉनिटरिंग और निरीक्षण कर रहे हैं।

पुलिस तैनाती और माइकिंग:

  • रूट लाइन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

  • माइकिंग के जरिए दिशा निर्देश

  • DC ने स्वयं रात 12:30 बजे दुम्मा से लेकर पूरे मार्ग की फिजिकल मॉनिटरिंग की


🙏 डीसी की श्रद्धालुओं से अपील:

“सभी शिवभक्त धैर्य और संयम बनाए रखें। शांतिपूर्ण तरीके से कतारबद्ध हो कर बाबा के दर्शन करें। सभी अधिकारी 24×7 अलर्ट मोड पर रहें और सेवा भाव से कार्य करें।”

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …