सिक्किम में कोविड-19 के 59 नए मामले आए
गंगटोक, सात जून (भाषा) सिक्किम में पिछले 24 घंटों में 59 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,170 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि इन नए मामलों में से 27 मामले दक्षिणी सिक्किम में आए हैं, इसके बाद पूर्वी सिक्किम में 20, उत्तरी सिक्किम में सात और पश्चिमी सिक्किम में पांच मामले आए हैं।
सिक्किम में अब 4,051 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 238 मरीज बाहर चले गए और 12,608 मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस 273 लोगों की जान ले चुका है।
सिक्किम में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 706 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 1,36,524 जांच हो चुकी है।



