Home खास खबर “बिहार में साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 27 लाख से ज्यादा SIM कार्ड होंगे बंद!”

“बिहार में साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 27 लाख से ज्यादा SIM कार्ड होंगे बंद!”

1 second read
Comments Off on “बिहार में साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 27 लाख से ज्यादा SIM कार्ड होंगे बंद!”
0
26
1200 675 23532314 thumbnail 16x9 sim

“बिहार में साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 27 लाख से ज्यादा SIM कार्ड होंगे बंद!”

बिहार में 27 लाख से भी ज्यादा सिम कार्ड बंद होने वाला है. दूरसंचार विभाग ने सिम कार्ड को बंद करने का निर्णय लिया है.

पटना: बिहार में दूरसंचार विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है. जिसके तहत दूरसंचार विभाग की ओर से साढ़े 27 लाख से अधिक सिम कार्ड बंद करने का निर्णय लिया गया है.

बंद होने जा रहे हैं 27 लाख से ज्यादा सिम कार्ड : बिहार के दूरसंचार अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में करीब 27 लाख 55 हजार लोग ऐसे हैं, जिनमें नाम पर 9 या इससे अधिक सिम कार्ड हैं. ऐसे में दूरसंचार कंपनी की तरफ से सभी यूजर्स को 90 दिन का समय दिया गया है. इस दौरान सभी यूजर्स को यह जानकारी देनी होगी कि वे कौन सा सिम एक्टिव यानी जारी रखना चाहते हैं.

यूजर्स को करना होगा ये काम : वहीं इसे लेकर कंपनियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है.जिस किसी के पास 9 से अधिक सिम कार्ड हैं, उन्हें कंपनियों को यह बताना होगा कि वह कौन से नौ सिम कार्ड को चालू रखना चाहते हैं. अगर बिहार के सभी 27 लाख 55 हजार यूजर्स 90 दिन के अंदर यह जानकारी कंपनी को नहीं देती है तो कंपनी 9 सिम के बाद रैंडम तरीके से उनके बाकी नंबर को बंद कर देगी.

एक आईडी पर सिर्फ 9 सिम कार्ड : बिहार दूरसंचार विभाग के पटना एरिया के एक अधिकारी ने बताया कि, ”साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है, बिहार में करीब 27 लाख (3 लाख सरकारी, 24 लाख प्राइवेट) लोगों के पास 9 से ज्यादा सिम कार्ड हैं. विभाग की तरफ से उन्हें सूचना दे दी गई है, और 90 दिन का समय दिया गया है कि यूजर्स कौन सा सिम एक्टिव रखना चाहते हैं. नियम के मुताबिक, कोई भी यूजर्स एक आईडी पर सिर्फ 9 सिम कार्ड ही एक्टिव रख सकता हैं.”

साइबर अपराधी कई सिम कार्ड लेकर करते थे ठगी : देश में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. साइबर क्राइम के मामलों में बिहार हॉटस्पॉट बन चुका है. साइबर अपराधियों का सिंडिकेट कई जिलों में काम कर रहा है. अलग-अलग सिम कार्ड के जरिए साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे हैं.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …