स्टील का पुल चोरी के मामले पर आशीष भारती, सासाराम के एसपी
वो पुल सिंचाई विभाग का था और उपयोग में नहीं आता था। उनके द्वारा ये बताया गया कि वो सिंचाई विभाग से आए हैं और पुल को ले जाने के लिए आए हैं। इसलिए ग्रामीणों ने इसकी सूचना नहीं दी: स्टील का पुल चोरी के मामले पर आशीष भारती, सासाराम के एसपी