
शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में काम करने पर आयुष्मान खुराना बोले- भारत में परिवारों और पेरेंट्स के लिए महत्वपूर्ण संदेश दे रहा हूं
आयुष्मान खुराना एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने हमेशा अलग और बेहतरीन सब्जेक्ट्स पर बनी फिल्मों में काम किया है और अब वह आनंद एल राय की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में दिखेंगे। समान सेक्स संबंध पर आधारित इस फिल्म में वह एक समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं। बॉलीवुड की रूढ़ियों के विपरीत, जहां कभी भी एक लीडिंग सुपरस्टार ने ऐसी भूमिकाओं का प्रयास नहीं किया है। आयुष्मान को लगता है कि उन्हें एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए कुछ करने के लिहाज से इस फिल्म को करना चाहिए था।
आयुष्मान कहते हैं, ‘मैं एक छोटे से शहर में पैदा और बड़ा हुआ और बड़ा होने तक मुझे इस बारे में पूरी जानकारी और समझ नहीं थी। एलजीबीटीक्यू समुदाय के बारे में मैंने अपना दृष्टिकोण देखा है और मैंने धीरे-धीरे बड़े पैमाने पर इस कम्यूनिटी से जुड़े सामाजिक कलंक और रूढ़ियों को पहचाना, जिससे मुझे तकलीफ हुई।’
उन्होंने बताया किया कि जब भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आर्टिकल 377 को रद्द किया तब उन्हें गर्वित भारतीय होने का अहसास हुआ। उन्होंने कहा कि सभी मनुष्य एक समान पैदा होते हैं और उनके साथ एक समान ही व्यवहार करना चाहिए। एक आजाद देश में वे कौन हैं, वे किससे प्यार करते हैं, उनकी पसंद क्या है, इस संबंध में कभी भी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। लेकिन, दुख की बात है कि वास्तव में ऐसा कहीं भी नहीं होता है और एक बेहतर समाज बनाने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है और काम हमेशा प्रगति पर रहता है।
आयुष्मान ने कहा, ‘मैं आभारी हूं कि हमारा राष्ट्र भी समय के साथ विकसित हुआ है और अनुच्छेद 377 को हटाना समावेशिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम था। इस निर्णय के पारित होने पर मुझे अपने देश पर गर्व हुआ।
आयुष्मान का कहना है कि उन्होंने शुभ मंगल ज्यादा सावधान में वापसी का इसलिए फैसला किया क्योंकि वह इस मुद्दे पर अधिक जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं।
Source-HINDUSTAN