Home खास खबर JDU सांसद Sunil Kumar को मिली धमकी, मांगी गई 2 करोड़ रुपये की रंगदारी

JDU सांसद Sunil Kumar को मिली धमकी, मांगी गई 2 करोड़ रुपये की रंगदारी

6 second read
Comments Off on JDU सांसद Sunil Kumar को मिली धमकी, मांगी गई 2 करोड़ रुपये की रंगदारी
0
225
sunil 16

JDU सांसद Sunil Kumar को मिली धमकी, मांगी गई 2 करोड़ रुपये की रंगदारी

 

बिहार में JDU के सांसद से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पिछले 10 दिनों से सांसद को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. फोन कर सीतामढ़ी से लोकसभा सांसद सुनील कुमार से 2 करोड़ रुपये मांगे जा रहे हैं.

 

बिहार में JDU के सांसद से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पिछले 10 दिनों से सांसद को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. फोन कर सीतामढ़ी से लोकसभा सांसद सुनील कुमार से 2 करोड़ रुपये मांगे जा रहे हैं. इसे लेकर सांसद ने गुरुवार देर रात पटना के शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपनी शिकायत में JDU सांसद सुनील कुमार ने कहा है कि पिछले 10 दिन से लगातार दो मोबाइल नंबरों से फोन और वॉट्सएप मैसेज आ रहे हैं. धमकी देने वाले लोग सांसद को एडिट किए हुए फोटो और वीडियो भी भेज रहे हैं.

 

धमकी देकर मांग कर रहे हैं 2 करोड़ रुपये

सांसद ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी धमकी देकर 2 करोड़ रुपयों की मांग कर रहे हैं. रुपये नहीं देने पर फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने और परिवार के सदस्यों को भेजने की धमकी दी जा रही है. शिकायत में सांसद ने पूजा नाम की लड़की को आरोपी बनाया है. धमकी को लेकर वो काफी परेशान भी हैं. उन्होंने पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और रंगदारी मांगने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. पुलिस ने धारा 384/506/120बी के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पिछले साल सांसद का अकाउंट हुआ था हैक 

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए शास्त्री नगर थाना प्रभारी राम शंकर सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी से लोकसभा सांसद सुनील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस सुरक्षा कारणों के चलते आरोपियों के फोन नंबर नहीं बता रही है. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद से 3 तीन अलग-अलग नंबर के जरिए रंगदारी मांगी जा रही है. इसमें इंटरनेट नंबर भी है. आपको बता दें कि पिछले साल सांसद सुनील कुमार का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…