
बिहार कांग्रेस कमिटी के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश किसान महासचिव पोस्ट से सुपौल जिला के लक्ष्मण कुमार झा बरुआरी को नवाजा गया
बिहार कांग्रेस कमिटी ने प्रियंका गांधी के निर्देश पर विधान सभा चुनाव की राज्य स्तर पर राजनीतिक का एक नया अधिया से काम का नया रास्ता से चलने का निर्देश से युवा समर्पित कार्यकरता को एक नया रास्ता साफ़ और जोस देखने को मिला। कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महाअध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से फोन पर वीडियो कॉल से पटना में सनाक्त आश्रम में सुपौल जिला के कर्मठ कार्य कर्ता लक्ष्मण कुमार झा जी को सुपौल जिला के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महा सचिव के पद से सुशोभित किया गया। जीस से युवा कार्य कर्ता में उमग और जोश से सब एक साथ मिलकर लक्ष्मण कुमार झा जी को जिला सुपौल आने पर फूल के माला और मिठाई खिला कर सस्वि्भित कर अगले विधान सभा चुनाव में अपूर्ण जोश से काम करने का विश्वास दिया मतदाताओं को अपना बनाने का सहृदय सहमत प्रदान करने का निवेदन करेगे
वाइट—:, जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मण कुमर झा सुपौल,
रिपोर्टर–:, गोपाल कुमार झा सुपौल