Home खास खबर सुशांत स‍िंह राजपूत मामले में सीबीआई हाई कोर्ट में करने वाले ही सबूत पेश, प‍िता ने भावुक होकर क‍िया पुराना समय याद

सुशांत स‍िंह राजपूत मामले में सीबीआई हाई कोर्ट में करने वाले ही सबूत पेश, प‍िता ने भावुक होकर क‍िया पुराना समय याद

6 second read
Comments Off on सुशांत स‍िंह राजपूत मामले में सीबीआई हाई कोर्ट में करने वाले ही सबूत पेश, प‍िता ने भावुक होकर क‍िया पुराना समय याद
0
52

सुशांत स‍िंह राजपूत मामले में सीबीआई हाई कोर्ट में करने वाले ही सबूत पेश, प‍िता ने भावुक होकर क‍िया पुराना समय याद

sushant singh rajput case: देश भर में चर्चित सुशांत स‍िंह राजपूत के मामले में 19 फरवरी को बॉम्‍बे हाईकोर्ट सुनवाई करने वाला है. इस सुनवाई से आद‍ित्‍य ठाकरे की मुश्‍क‍िलें बढ़ सकती हैं.

sushant singh rajput case: देश भर में चर्चित सुशांत स‍िंह राजपूत के मामले में 19 फरवरी को बॉम्‍बे हाईकोर्ट सुनवाई करने वाला है. इस सुनवाई से आद‍ित्‍य ठाकरे की मुश्‍क‍िलें बढ़ सकती हैं. हाई कोर्ट में दाख‍िल हुई पीआईएल से आद‍ित्‍य ठाकरे की परेशानी बढ़ने वाली है. इस मामले में CBI सभी सबूतों को पेश करने वाली है.

इस पूरे मामले में न्‍यूज नेशन से खास बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह बोले क‍ि उन्‍हें सीबीआई और बॉम्‍बे हाई कोर्ट से उम्‍मीद है क‍ि उन्‍हें 5 साल बाद इंसाफ म‍िलेगा. ऐसे में नम आंखों से सुशांत सिंह के पिता ने कहा कि आदित्य ठाकरे की बात भी सामने आई  थी. मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है. वो हमेशा खुश रहने वाला लड़का था.

‘ज‍िस घर में कभी भीड़, अब सुनसान’

पिता ने आगे कहा, “आख‍िरी बार सुशांत 2019 में पटना आए थे और उस वक्‍त लोगों की भीड़ इस कदर हो गई थी पुलिस को बुलाना पड़ गया था और आज वही घर सुनसान हो गया है.”

क्‍या है सुशांत स‍िंह राजपूत का मामला

बता दें क‍ि 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत स‍िंह राजपूत की जब मौत की खबर आई तो पूरा देश सदमे में आ गया. यह हत्‍या या आत्‍महत्‍या, इस मामले में दो पक्ष हो गए. छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक का मुश्किल सफर तय करने वाले सुशांत ने महज 34  साल की उम्र में उनकी मौत हो गई. इस मामले में जो पर‍िस्‍थ‍ित‍ियां सामने आईं, उसके मुताब‍िक सुशांत अपने अपार्टमेंट के बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे. पुल‍िस ने इसे आत्‍महत्‍या का केस बताया तो सुशांत के प‍िता ने इसे मर्डर बताते हुए मामला दर्ज करवाया. बाद में यह मामला सीबीआई के पास भी गया. इस मामले में एक्‍टर की एक्‍स गर्लफ्रेंड र‍िया चक्रवर्ती और उस समय महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री आद‍ित्‍य ठाकरे शक के दायरे में आए थे. इस केस की जांच अब पांच साल बाद पूरी होने को आई है ज‍िसमें 19 फरवरी को सीबीआई सभी सबूतों को पेश करने वाली है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

“निवेश करने में हिचकिचाएं नहीं, क्षमताएं बढ़ाएं”: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का उद्योग जगत से आह्वान

नयी दिल्ली | 19 सितंबर 2025 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भारत के उद्योग जगत …