बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, PM मोदी-नीतीश को लेकर कार्टून शेयर कर किया विरोध
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राज्य की सियासी गर्मी बढ़ गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक व्यंग्यात्मक कार्टून शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। कार्टून में एक आम बिहारी को एनडीए सरकार को “ढोते” हुए दिखाया गया है, जिसके साथ तेजस्वी ने ट्वीट किया – “20 बरस से ढो रहा है बिहार, एनडीए की नाकाम निकम्मी सरकार?”
कार्टून में क्या दिखा?
-
प्रतीकात्मक तस्वीर: PM मोदी और CM नीतीश को एक डोली में बैठे दिखाया गया, जिसे एक गरीब बिहारी ढो रहा है।
-
मुद्दों की झलक: डोली पर “महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बाढ़” जैसे शब्द लिखे हैं, जो तेजस्वी के अनुसार, बिहार की “बदहाली” को दर्शाते हैं।
सोशल मीडिया पर तूफान
RJD के इस पोस्ट को 24 घंटे के भीतर 10K+ लाइक्स और शेयर्स मिल चुके हैं। विपक्षी दल इसे “बिहार की सच्चाई” बता रहे हैं, जबकि NDA नेता इसे “निराशाजनक प्रोपेगैंडा” कहकर खारिज कर रहे हैं।
चुनावी रणनीति का हिस्सा?
-
तेजस्वी यादव युवाओं और सोशल मीडिया यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं।
-
एनडीए की ओर से अभी कोई जवाब नहीं, लेकिन BJP के संजय जायसवाल ने ट्वीट कर कहा – “RJD का इतिहास भ्रष्टाचार से भरा है, जनता इनके झूठे नारों में नहीं आएगी।”



