Home खास खबर तेजस्वी यादव ने PM मोदी के पूर्णिया दौरे पर उठाए सवाल, पूछा- झूठ और जुमले बेचने आ रहे हैं?

तेजस्वी यादव ने PM मोदी के पूर्णिया दौरे पर उठाए सवाल, पूछा- झूठ और जुमले बेचने आ रहे हैं?

7 second read
Comments Off on तेजस्वी यादव ने PM मोदी के पूर्णिया दौरे पर उठाए सवाल, पूछा- झूठ और जुमले बेचने आ रहे हैं?
0
8

Narendra Modi के Purnia दौरे से पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने उन पर तीखा हमला बोला है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर पहुंचे हैं और पूर्णिया में रैली कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही तेजस्वी यादव ने उनके दौरे को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए।

तेजस्वी यादव का आरोप:
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज फिर चुनाव के चलते बिहार में झूठ और जुमले सुनाने आ रहे हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने सभा स्थल से 2-3 किलोमीटर के दायरे में मौजूद जर्जर सड़कों, शिक्षक विहीन स्कूलों, बदहाल स्वास्थ्य केंद्रों और युवाओं की समस्याओं को भी देख लें। उन्होंने पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज की दयनीय स्थिति पर भी सवाल उठाया।

रैली से पड़ता है भारी वित्तीय बोझ:
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री की एक रैली से बिहार जैसे गरीब राज्य पर करीब 100 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ता है। इन पैसों से बिहार के स्कूलों की चारदीवारी, खेल के मैदान, लड़कियों के लिए शौचालय और स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं व मानव संसाधन की व्यवस्था की जा सकती थी।

पुराने वादों की याद दिलाई:
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को याद करना चाहिए कि उन्होंने साढ़े 11 साल पहले पूर्णिया में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी आज फिर झूठ और जुमले बेचने आ रहे हैं?

BJP-NDA पर कसा तंज:
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और NDA सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए ‘जंगलराज’ का शोर मचाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बनावटी नारों से भ्रमित नहीं होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी व Bharatiya Janata Party को आइना दिखाएगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

मेला कमेटियों को लाइसेंस अनिवार्य, डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध — शांति समिति बैठक में निर्देश

भपटियाही — थाना परिसर में सोमवार को आगामी विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयो…