
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सियासी माहौल गरमा गया है। वैशाली जिले की महुआ विधानसभा क्षेत्र में हुई तेजस्वी यादव की जनसभा को लेकर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया कि इस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी को गाली दी गई।
बीजेपी नेताओं का आरोप और वीडियो शेयर
बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया सेल प्रमुख अमित मालवीय, विधायक लखेंद्र पासवान और अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। उनका आरोप है कि महुआ में आरजेडी की सभा के दौरान भीड़ ने पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
बीजेपी ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर लिखा:
“गालीबाज आरजेडी- तेजस्वी की माई-बहिन गालीबाज योजना। तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर से मोदी जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिलवाई। आरजेडी कार्यकर्ता जितना गाली देते, तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ाते।”
तेजस्वी मंच पर मौजूद थे
घटना उस समय की बताई जा रही है जब तेजस्वी यादव ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के तहत सभा को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ मंच पर महुआ से आरजेडी विधायक डॉ. मुकेश रौशन भी मौजूद थे।
बीजेपी का कहना है कि तेजस्वी ने अपशब्दों को रोकने के बजाय चुप्पी साधी और इससे कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा।
बीजेपी नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस घटना को लोकतंत्र का अपमान बताया। उन्होंने कहा:
“तेजस्वी यादव के मंच से उनकी मौजूदगी में एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताश्री को गाली दी गई। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। क्या मां-बहनों को गाली देना ही विपक्ष का संस्कार बन गया है?”
बीजेपी ने साफ कहा है कि “हर गाली का हिसाब बिहार की जनता करेगी।”
RJD का पलटवार
वहीं, आरजेडी के महुआ विधायक मुकेश रौशन ने आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा:
“तेजस्वी यादव का पूरा भाषण मेरे फेसबुक पेज पर है। उसमें कहीं भी पीएम मोदी या उनके परिवार के खिलाफ गाली नहीं दी गई। बीजेपी ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, उसमें तेजस्वी की आवाज तक नहीं है। यह वीडियो तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।”
क्या बोले राजनीतिक विश्लेषक?
विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार चुनावी माहौल में दोनों दल आक्रामक रणनीति अपना रहे हैं। एक ओर बीजेपी इस मुद्दे को भावनात्मक अपील के तौर पर जनता तक पहुंचा रही है, वहीं आरजेडी इसे साजिश और फेक प्रोपेगेंडा करार दे रही है।
निष्कर्ष
तेजस्वी यादव की सभा में कथित गालीबाजी का वीडियो बिहार की राजनीति में नया विवाद बन गया है। बीजेपी इसे मां का अपमान और विपक्ष की गंदी राजनीति बता रही है, जबकि आरजेडी का दावा है कि यह वीडियो फर्जी और तोड़-मरोड़कर बनाया गया है।
सच क्या है, यह जांच और तथ्यों से ही स्पष्ट हो सकेगा।