
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से बाइक सवार की मौत
जींद, 31 अगस्त (भाषा) गांव बिशनपुरा के निकट सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गांव बिरौली निवासी नरेश मंगलवार तड़के कुछ सामान खरीदने के लिए बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ आ रहा था। गांव बिशनपुरा के निकट सामने से आ रहे एक वाहन की लाइट पड़ने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने नरेश को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।