Home खास खबर बहन बोली उठने से पहले हीं उठ गई दो सगे भाइयों की अर्थी

बहन बोली उठने से पहले हीं उठ गई दो सगे भाइयों की अर्थी

4 second read
Comments Off on बहन बोली उठने से पहले हीं उठ गई दो सगे भाइयों की अर्थी
0
225

बहन बोली उठने से पहले हीं उठ गई दो सगे भाइयों की अर्थी

 

बछवाड़ा, बेगूसराय:-

 

कार्तिक पुर्णिमा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के झमटिया धाम गंगा घाट में सोमवार की दोपहर स्नान करने के दौरान पानी में डुबने से दो सगे भाई की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनो भाई गंगा नदी के किनारे स्नान के लिए खड़ा था और दोनो आपस में बात कर रहा था छोटा भाई बड़ा भाई से कह रहा था कि पहले आप स्नान कर लीजिये तो वही बड़ा भाई कह रहा था कि पहले तुम स्नान कर लो,इसी दौरान पहले बड़ा भाई स्नान करने के लिए गंगा नदी उतरा। स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गहरे बड़े भाई गहरा पानी में चला गया और डुबने लगा। अपने बड़े भाई को पानी में डुबता हुए देख छोटा भाई जोर-जोर से चिखने व चिल्लाने लगा। बताते चले कि पुर्णिमा को लेकर झमटिया धाम गंगा घाट पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी लेकिन उस युवक की सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति नही आया।किसी प्रकार का कोई सहायता नही मिलते देख छोटा भाई ने बड़े भाई को बचाने के लिए गंगा नदी में छलांग लगा दिया। लेकिन किश्मत को कुछ और ही मंजूर था। दोनो में से किसी भाई को तैरना नही आता था और देखते ही देखते दोनो भाई गंगा नदी में डुब गया।वही गंगा स्नान करने आये लोगो द्वारा घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनो व स्थानीय प्रशासन को दिया गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचा। वही स्थानीय प्रशासन के द्वारा बेगमसराय गांव से स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया। जो काफी मशक्कत के बाद दोनो युवक को पानी से बाहर निकालकर ईलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा ले जाया गया गया।जहां डॉक्टर ने दोनो युवक को मृत घोषित कर दिया।मृतक कि पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फरछीवन गांव निवासी राजेश कुमार का 21 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार व 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे तेघड़ा डीएसपी ओम प्रकाश बछवाड़ा थाना एस आई वीरेन्द्र कुमार गुप्ता,आनंदी सिंह समेत पुलिस बल घटना ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए बेगुसराय अस्पताल भेज दिया। यह महज एक दुर्भाग्य है कि जिस घर में दो-चार दिनों के भीतर शादियों की उत्सवी माहौल के बीच शहनाई बजने वाले थे। उस घर के लिए कार्तिक पूर्णिमा का दिन काला सुरज बन कर आया, और एक साथ घर का दो-दो चिराग सदा के लिए बुझ गया। लिहाजा समूचे गांव में हीं मातम छा गया है। बताते चलें कि बछवाड़ा थाना अंतर्गत फरचीवन गांव निवासी राजेश कुमार साह की पुत्री खुशबू कुमारी की शादी की तैयारी अंतिम चरण में थी। वर को उपहार स्वरूप दिए जाने हेतु बाइक की खरीदारी अभी कल ही हुयी थी। इसी बीच सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने झमटिया गंगा धाम आया था। स्नान करने के क्रम में बड़ा भाई गौरव कुमार डुबने लगा। बड़े भाई को डुबते देख छोटा भाई सौरभ कुमार उसे बचाने के लिए कुद पड़ा। मगर ईश्वर को दोनों में से किसी की जिंदगी कबुल नहीं थी। लिहाजा दोनों सगे भाइयों की मौत डुबकर हो गई।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…