Home खास खबर उत्तराखंड में फिर फटा बादल: 3 गांव तबाह, 10 लोग लापता, चमोली में तबाही का मंजर

उत्तराखंड में फिर फटा बादल: 3 गांव तबाह, 10 लोग लापता, चमोली में तबाही का मंजर

0 second read
Comments Off on उत्तराखंड में फिर फटा बादल: 3 गांव तबाह, 10 लोग लापता, चमोली में तबाही का मंजर
0
15
uttrakhana

देहरादून/चमोली | 19 सितम्बर 2025
देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर आसमानी आफत की चपेट में आ गया है। गुरुवार सुबह चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई, जिससे 3 गांव तबाह हो गए। अब तक 10 लोगों के लापता होने की खबर है, जबकि कई घर पूरी तरह मलबे में दब गए हैं।

✦ कैसे हुआ हादसा?

👉 चमोली के कुंतरी और धुर्मा गांव में बादल फटने से अचानक भारी बारिश और मलबा आया।
👉 नंदानगर के कुंत्री लंगाफली वार्ड में 6 घर मलबे में दब गए
👉 इस दौरान कई मवेशी भी बाढ़ की चपेट में आ गए।

✦ रेस्क्यू ऑपरेशन

  • सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंची।

  • अब तक 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है।

  • मेडिकल टीमें और 3 एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं।

  • मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश तेज़ी से की जा रही है।

✦ क्या बोले डीएम संदीप तिवारी?

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा:

“बादल फटने से नंदानगर के कुंत्री लंगाफली वार्ड में छह घर पूरी तरह मलबे में दब गए। राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक दो लोगों को बचा लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है।”

✦ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

🔹 उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, हरिद्वार समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
🔹 प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों पर नज़र बढ़ा दी है
🔹 नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है

✦ हाल की घटनाएं

  • दो दिन पहले ही देहरादून के सहशस्त्रधारा में बादल फटने की घटना हुई थी।

  • लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…