
पटना: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को झांसे में रखकर आवेदन भरवाना विपक्ष की ठगैती नीति का परिचायक है।
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बोले मंत्री
मंत्री विजय चौधरी ने दावा किया कि एनडीए में कहीं कोई मतभेद नहीं है। सभी घटक दल एकजुट हैं और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सही समय पर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से जनता पूरी तरह संतुष्ट है और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।
विपक्ष पर बड़ा आरोप
विजय चौधरी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि निहित स्वार्थ की राजनीति के तहत महिलाओं से आवेदन भरवाकर चुनावी लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने स्पष्ट कहा:
“जिस तरह महिलाओं से रजिस्ट्रेशन के नाम पर राशि ली जा रही है, वह विपक्ष की ठगैती नीति का परिचायक है।”
महिला रोजगार योजना पर जानकारी
मंत्री ने बताया कि इसी महीने से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक परिवार की महिला लाभुक के खाते में 10,000 रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 10 सितंबर से शहरी इलाकों में भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
👉 राजनीति और बिहार अपडेट्स के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live