
मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियां अपने स्तर से मजबूत करने में लग चुके हैं। बिहार के सभी दल अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर हर गांव हर मोहल्ले हर घर आम जनता से जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में गम्हरिया प्रखंड के प्रमुख सह मधेपुरा विधानसभा प्रत्याशी शशि कुमार मंगलवार को घैलाढ प्रखंड के चित्ती पंचायत में घर घर जाकर आम जनमानस से जनसंपर्क किया। मौके पर विधानसभा प्रत्याशी शशी कुमार ने जनता से अपील की आप एक स्वतंत्र भारतीय नागरिक हैं, आपकी वोट हैं, सोच समझकर दान करें। क्योंकि वोट और बेटी को दान बहुत ही सोच समझ कर किया जाता है, जिससे इस क्षेत्र का चौहुमुखी विकास वृहद स्तर पर हो सके। आपकी वोट, आपकी सोच, इससे मधेपुरा विधानसभा को बदल सकते हैं। इसके लिए अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। जिससे अच्छे, सुयोग्य, कर्मठ प्रतिनिधि का चयन किया जा सके । जिससे जनता के हर समस्या में खड़े उतरने का मौका मिले । यह पर्व आगे 5 वर्ष के बाद ही आएगा। मौके पर चित्ती पंचायत के मुखिया धीरेंद्र यादव,कैलाश कुमार, अखिलेश कुमार, अमित कुमार, प्रभात जी, अजय जी सहित अन्य गणमान्य सहयोगी मौजूद रहे।