Home खास खबर WAR ट्रेलर: बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म में गदर है ऋतिक-टाइगर की जोड़ी

WAR ट्रेलर: बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म में गदर है ऋतिक-टाइगर की जोड़ी

2 second read
Comments Off on WAR ट्रेलर: बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म में गदर है ऋतिक-टाइगर की जोड़ी
0
273

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये पहली बार है जब बॉलीवुड के इन दो हैंडसम हंक हीरोज को किसी फिल्म में साथ देखा जाएगा. वॉर में दर्शकों को खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, फाइट सीक्वेंस, टाइगर-ऋतिक के बीच फेसऑफ देखने को मिलेगा. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी

क्या है ट्रेलर में?

2 मिनट 25 सेकंड के ट्रेलर में एक्शन जबरदस्त है. मूवी में टाइगर श्रॉफ को ऋतिक का जूनियर दिखाया गया है. ऋतिक की तलाश में टाइगर को भेजा जाता है. इसके बाद शुरू होती है दोनों स्टार्स की वॉर. कार और बाइक चेज सीक्वेंस दमदार नजर आते हैं. पावर पैक्ड एक्शन फिल्म में ऋतिक-टाइगर का फेसऑफ सबसे बड़ा हाईलाइट है. ट्रेलर का एक-एक सीन विजुअल ट्रीट है. एक्शन और एडवेंचर के बीच खूबसूरत विजुअल्स मूवी को खास बनाते हैं. एक्शन ड्रामा में बैकग्राउंड स्कोर रोमांच पैदा करता है.

यशराज बैनर तले बनी वार को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा. वॉर कितनी बड़ी फिल्म है इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि मेकर्स ने वॉर को 7 अलग अलग देशों और 15 शहरों में शूट किया है. टाइगर-ऋतिक के बीच फिल्माए गए खतरनाक एक्शन और स्टंट सीन्स 4 एक्शन डायरेक्टर्स की निगरानी में हुए हैं.

फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अलावा वाणी कपूर भी नजर आएंगी. हॉलिडे पर रिलीज हो रही वॉर को 5 दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है. ये फिल्म ऋतिक और टाइगर की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Kolkata Rape Murder Case पर हुआ फिल्म का ऐलान, बड़ा फिल्म मेकर दिखाएगा वारदात की सच्चाई

Kolkata Rape Murder Case पर हुआ फिल्म का ऐलान, बड़ा फिल्म मेकर दिखाएगा वारदात की सच्चाई  क…