Home खास खबर पश्चिम बंगाल में चुनावी बुगल बज चुका है और सियासी का संग्राम छिड़ गया है

पश्चिम बंगाल में चुनावी बुगल बज चुका है और सियासी का संग्राम छिड़ गया है

5 second read
Comments Off on पश्चिम बंगाल में चुनावी बुगल बज चुका है और सियासी का संग्राम छिड़ गया है
0
287

पश्चिम बंगाल में चुनावी बुगल बज चुका है और सियासी का संग्राम छिड़ गया है

 

 

चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सूबे का माहौल बदल चुका है. राजनीतिक दल तीर-कमानों के साथ मैदान में उतर चुके हैं. राज्य में टीएमसी के ऊपर बीजेपी पूरी तरह से हावी है, मगर सिर्फ एक अदद चेहरे की कमी उसके खलती है. बीते दिनों तक इसका फायदा लेने में टीएमसी भी पीछे नहीं रही. इस कमी के चलते बीजेपी पर टीएमसी हमला करते हुए कहती है कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए

 

मगर अब बंगाल की लड़ाई में नया मोड़ आ गया है. राज्य की चुनावी लड़ाई ‘बुआ vs बेटी’ की जंग में बदल गई है. टीएमसी के ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ के जवाब में बीजेपी ने ‘नवरत्नों’ का सहारा ले लिया है और कह डाला है कि अब ‘बंगाल में बेटी चाहिए, बुआ को नहीं.’ यहां बीजेपी ने ममता को बुआ बताया है

 

 

ममता बनर्जी के रूप में टीएमसी का चेहरा आगे रहा है, मगर अब इसके जवाब में बीजेपी ने बंगाल बीजेपी की महिला नेत्रियों को आगे कर दिया है. बीजेपी की बंगाल इकाई ने अपनी 9 महिला नेताओं का ट्विटर पर एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में बीजेपी ने ममता को बुआ के तौर पर पेश किया है. साथ ही लिखा है, ‘बंगाल को अपनी बेटी चाहिए, बुआ नहीं.’ इतना ही नहीं, बीजेपी ने पोस्टर में बंगाली भाषा के पिशी शब्द का इस्तेमाल किया है. आपको बता दें कि ‘पिशी’ वह शब्द है, जिसका उपयोग  ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ ‘पिशी-भायपो’ के रूप में बीजेपी करती है.

बीजेपी ने जिन चेहरों को आगे किया है, उनमें देबोश्री चौधरी, लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली, भारती घोष और अग्निमित्रा पॉल जैसी महिला नेत्री शामिल हैं. अपनी इन 9 महिला नेताओं को बीजेपी ने बंगाल की बेटी बताया है. मालूम हो कि बंगाल में चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ था. इससे कुछ दिन पहले टीएमसी ने बंगाल चुनाव के अभियान की शुरुआत की थी. इस दौरान ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ का नारा टीएमसी ने दिया था. फिलहाल राज्य में चुनावों का ऐलान हो गया है तो इस घोषणा के अगले दिन ही यानी आज बीजेपी ने ‘नवरत्नों’ के सहारे ममता बनर्जी पर पलटवार कर दिया है
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

लोकसभा चुनाव उम्मीदवार पार्टी से निष्कासित, BSP सुप्रीमो मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानें आखिर क्यों?

लोकसभा चुनाव उम्मीदवार पार्टी से निष्कासित, BSP सुप्रीमो मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता,…