
सौरभ गांगुली होंगे पश्चिम बंगाल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ मुलाकात के दूसरे ही दिन नयी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ सौरभ गांगुली की मुलाकात के बाद उनके राजनीति में आने की चर्चा शुरू हो गयी. सवाल पूछे जाने लगे कि क्या सौरभ गांगुली पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे?
पत्रकारों ने जब यह सवाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से पूछा, तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले सौरभ गांगुली को पार्टी में शामिल होना होगा. उन्हें पार्टी के लिए काम करना होगा. उसके बाद ही वह किसी पद के दावेदार हो सकते हैं. उधर, चर्चा यहां तक पहुंच गयी कि भाजपा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की काट सौरभ ही होंगे.