Home खास खबर ‘बंगाल में युद्ध चल रहा है…’, संदेशखाली में बरामद हथियारों पर ममता बनर्जी का बड़ा दावा

‘बंगाल में युद्ध चल रहा है…’, संदेशखाली में बरामद हथियारों पर ममता बनर्जी का बड़ा दावा

1 second read
Comments Off on ‘बंगाल में युद्ध चल रहा है…’, संदेशखाली में बरामद हथियारों पर ममता बनर्जी का बड़ा दावा
0
27

‘बंगाल में युद्ध चल रहा है…’, संदेशखाली में बरामद हथियारों पर ममता बनर्जी का बड़ा दावा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में सीबीआई, एनआईए और एनएसजी जैसी राष्ट्रीय जांच एजेंसियों ने डेरा डाल रखा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि संदेशखाली मामले में बरामद हथियार और विस्फोटक वहां कार में रखकर लाए गए थे।

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच नेताओं की बयानबाजी तेज है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा में बड़ा दावा कर डाला है। संदेशखाली मामले में उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियों का यह पूरा ऑपरेशन फर्जी था। उनका आरोप था कि पहले तो ये ऑपरेशन बंगाल पुलिस को बिना सूचना दिए किया गया। बता दें शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने संदेशखाली मामले में आरोपी शेख शाहजहां के करीबी अबू तालेब मोल्ला के पास से हथियार बरामद किए हैं।

 

सीएम ने किए ये दावे

ममता बनर्जी ने कहा कि यहां तक आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में जो हथियार, गोला बारूद बरामद हुए वह यहां किसी कार में रखकर लाए गए थे। दरअसल, सीएम शनिवार को आसनसोल में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। बता दें यहां से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इस दौरान मंच पर शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद थे।

लगता है बंगाल में युद्ध चल रहा है

सीएम ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में सीबीआई, एनआईए और एनएसजी जैसी राष्ट्रीय जांच एजेंसियों ने डेरा डाल रखा है। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यहां युद्ध चल रहा है। सीएम ने दावा कि कि जांच में जुटी एजेंसियां आज तक ये नहीं बता पाईं की उन्हें जो हथियार बरामद हुए वे कहां से बरामद हुए?

चॉकलेट बम के लिए सीबीआई की जरूरत क्यों?

ममता बनर्जी ने आगे मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। राज्य में चॉकलेट बम फूट जाए तो भी सीबीआई, एनएसजी की जरूरत क्यों है? मानो यहां कोई जंग चल रही हो?

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली पुलिस को आया कॉल, AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट, BJP ने साधा निशाना

दिल्ली पुलिस को आया कॉल, AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट, BJP ने साधा निशाना आम आदम…